पलामू:मेदिनीनगर के इलाके में किन्नरों के दो ग्रुप आपस में भिड़ गए. मामले इतना बढ़ गया कि पुलिस को दखल देना पड़ा. इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने एक किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल शुक्रवार को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के राइन मोहल्ला में एक व्यक्ति के घर पर किन्नरों के एक समूह ने मारपीट की थी. इस दौरान किन्नरों ने अभद्र व्यवहार किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई फोटो वायरल होने लगे. पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने किन्नर के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज करवाई.
इस घटना के बाद शनिवार की शाम गढ़वा के इलाके से किन्नरों का एक बड़ा समूह मेदिनीनगर पहुंचा था. यह समूह मारपीट करने वाले किन्नर के घर गया और उस पर कार्रवाई करने की मांग करने लगा. गढ़वा के किन्नरों का कहना था कि समाज के नाम को बदनाम किया जा रहा है और बख्शिश के नाम पर रंगदारी ली जाती है. किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट करना गलत है.