बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में दो बच्चियों की डूबने से मौत, दादा को खाना पहुंचाने के बाद नहाने गई थी दोनों - drowning in Kaimur - DROWNING IN KAIMUR

Girls Died In Kaimur: कैमूर में दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्ची अपने दादा से मिलने के लिए तालाब पर गई थी. जहां नहाने के दौरान दोनों डूब गई. घटना के करीब आधा घंटा बाद ग्रामीणों ने दोनों के शव को देखा और परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी.

Girls Died In Kaimur
कैमूर में दो बच्चियों की डूबने से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 11, 2024, 5:24 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चियों की डूबने से मौतहो गई. दोनों बच्चियां एक ही परिवार से थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों में हहाकार मचा हुआ है. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के मशोइ खुर्द गांव का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.

दो बच्चियों की गई जान:जानकारी के मुताबिक मृत बच्चियों की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई खुर्द गांव निवासी बल्केश्वर प्रसाद उर्फ पिंटू बिंद की 8 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी उर्फ प्रीति कुमारी और बेलांव थाना के मईढाड़ गाव निवासी रमेश बिंद की 7 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी रूप में हुई है. आंचल कुमारी अपने नानी के गांव आई हुई थी.

खाना पहुंचने तालाब पर गई थी:इस संबंध में मृत अनीता उर्फ प्रीति के पिता बल्केश्वर प्रसाद उर्फ पिंटू द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी प्रतिदिन अपने दादा को सुबह में खाना पहुंचने तालाब पर जाया करती थी. जहां वह दादा के साथ मछली मारती थी. वहीं एक दिन पहले ही सोमवार को इनकी भगिनी आंचल कुमारी भी नाना नानी से मिलने के लिए आ गई. ऐसे में मंगलवार सुबह 9:30 बजे खाना पहुंचाने के दौरान दोनों बच्ची साथ में तालाब पर पहंच गई. जहां खाना देने के बाद तालाब में नहाने के दौरान दोनों की डूबकर मौत हो गई.

तालाब में उपलाता दिखा शव: घटना के बाद आधे घंटे तक दोनों का शव तालाब में उपलाता रहा. इस बीच गांव के एक व्यक्ति ने दोनों के शव को देखा और शोर मचाने लगा. जिसके बाद अन्य ग्रामीण मौके पर पहंचे और शव को तालाब से बाहर निकाला. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों सहित ग्रामीण भी दहाड़ मारकर रोने लगे.

आगे की कार्रवाई की जा रही:इस बीच किसी ग्रामीण ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया. जिसके बाद मामले से संबंधित जानकारी लेने के लिए चैनपुर थाना के एएसआई विनोद कुमार यादव मौके पर पहुंचे. जहां उनके द्वारा बताया गया कि पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि मसोई खुर्द गांव में दो बच्चियां डुब गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे तत्काल चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए दोनों बच्चियों को ले जाया गया है. जहां चिकित्सक द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. पंचनामा के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में दोस्तों के साथ तलाब में नहाने गया था किशोर, डूबने से हुई मौत - Death due to drowning in Gopalganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details