दुमका:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रिंगरोड में रविवार को एक ट्रक ने दो दोस्त को रौंद दिया. घटना में 46 साल के अखिलेश साह और 37 साल के धर्मेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक बाइक को रौंदते हुए भाग गया. पुलिस ने दोनों शवों अपने कब्जे में ले लिया है और फरार ट्रक की खोजबीन कर रही है.
कल ही अखिलेश ने धूमधाम से मनाई थी शादी की 25 वीं सालगिरह
जमीन का कारोबार करने वाला अखिलेश साह शहर के न्यू बांधपाड़ा और धर्मेंद्र दास मजिस्ट्रेट कॉलोनी के रहने वाले थे. उनके परिजनों ने बताया कि शनिवार को ही अखिलेश ने घर में शादी की 25 वीं सालगिरह मनाई थी. घर में उत्सव जैसा माहौल था. आए मेहमान भी अभी तक गए नहीं थे. इस पार्टी में धर्मेंद्र भी शामिल हुआ. देर रात तक जमकर दोनों ने पार्टी का आनंद लिया और अगले दिन दोनों दोस्त के एक साथ मरने की खबर आ गई.
रविवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया. अखिलेश साह के शव को उनके परिजन उसके पैतृक घर पटना के बिहटा लेकर चले गए. मृतक अखिलेश दो बेटे, एक बेटी है जबकि धर्मेंद्र के तीन बेटी और एक बेटा है. सगे संबंधियों ने बताया कि मृतक अखिलेश जमीन का कारोबार करता था और धर्मेंद्र के एक दूसरी जमीन कारोबारी का चार पहिया वाहन चलाता था. दोनाें आपस में गहरे दोस्त थे.
मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र जमीन खरीदना चाहता था. दोपहर को वह अपनी बाइक से जमीन दिखलाने के लिए रिंग रोड लेकर गया. जमीन देखने के बाद दोनों सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद दिया जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद भागने के क्रम ट्रक ने बाइक को रौंद डाला.