बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस की वर्दी पहनकर महिला को दी धमकी, दो फर्जी सिपाही गिरफ्तार, CCTV फुटेज ने खोला राज - Fake Policemen Arrested In Nalanda - FAKE POLICEMEN ARRESTED IN NALANDA

Extortion In Nalanda: नालंदा में फर्जी पुलिस का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस की वर्दी पहने दो बहरुपियों ने महिला को धमकी और केस उठाने के लिए कहा. जब मामला असली पुलिस के पास पहुंचा तो सीसीटीवी ने सभी राज खोल दिए. दो शातिर को गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Fake Policemen Arrested In Naland
नालंदा में अवैध वसूली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 1, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 11:03 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगने का काम करते थे. दोनों बहरुपिये लोगों से अवैध वसूली और फर्जी मुकदमा करने की धमकी देते थे. धौंस दिखाकर धमकी देने वाले दो फर्जी सिपाही को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो कई महीनों से इस तरह की घटना को घूम-घूमकर अंजाम दे रहे थे.

फर्जी सिपाही ने दी महिला को धमकी: गिरफ्तार फर्जी सिपाही में शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र माऊर गांव निवासी कुंवर यादव का पुत्र पप्पू कुमार और जमुई जिला के खगड़पुर निवासी सूर्यनारायण यादव का पुत्र मनीष कुमार शामिल है. घटना के संबंध में सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि बिहार थाना में एक महिला ने दो पुलिस वालों पर वर्दी पहन कर धमकी दिए जाने और केस उठाने का मामला दर्ज कराया था.

सीसीटीवी ने खोला राज: पुलिस जब पूरे मामले की तहकीकात में जुटी थी तो सीसीटीवी फुटेज ने अहम भूमिका निभाई. जांच पड़ताल में पता चला कि महिला के घर जो दो सिपाही गए थे, वह बिहार पुलिस के जवान नहीं है. इसके बाद टीम बनाकर नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला से किराए के मकान में रह रहे दोनों फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया.

पहले से भी है दोनों पर आपराधिक मामले: बता दें कि दोनों के पास से पुलिस की वर्दी, जूता, टोपी, बिहार पुलिस का बैच, डंडा बरामद किया गया है. फर्जी दोनों सिपाही के ऊपर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसकी जांच की जा रही है.

"दो फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने एक महिला को केस उठाने की धमकी दी थी, जिसके बाद महिला ने हमे सूचना दी और दोनों को पकड़ लिया गया, पहले से भी इन पर अपराधिक मामले दर्ज है."- नूरुल हक, सदर डीएसपी

पढ़ें-सारण एसपी ने SI समेत 7 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, अवैध वसूली का ऑडियो हुआ था वायरल - ILLEGAL EXTORTION IN SARAN

Last Updated : Jul 1, 2024, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details