बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में नदी तट से मिट्टी निकालने के दौरान हादसा, दो की मौत - Mudslide In Supaul - MUDSLIDE IN SUPAUL

Mudslide In Supaul : सुपौल में मिट्टी धंसने से एक किशोरी सहित दो की मौत हो गई है. हादसा जिले के निर्मली थाना क्षेत्र में हुआ है. बताया जा रहा है कि नदी किनारे मिट्टी काटने गई महिला और किशोरी मिट्टी के नीचे दब गई. जब तक दोनों को बाहर निकालकर उनका इलाज कराया गया, दोनों ने दम तोड़ दिया.

Mudslide In Supaul
सुपौल में मिट्टी धंसने से एक किशोरी सहित दो की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 3:41 PM IST

Updated : May 17, 2024, 9:45 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल में शुक्रवार को एक दुर्घटना में किशोरी सहित दो की मौत हो गई. इस हादसे में एक 14 वर्षीय किशोरी और एक 33 वर्षीया महिला की मौत हुई है. हादसा जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के जरौली वार्ड नंबर 4 में हुआ. मिट्टी धंसने से दोनों की मौत की खबर सामने आ रही है.

मिट्टी धंसने से गई जान:मिली जानकारी के अनुसार, निर्मली थाना क्षेत्र के जरौली वार्ड नंबर 4 में शुक्रवार को मिट्टी धंसने से एक किशोरी सहित दो की मौत हो गई. जिसमें एक 14 वर्षीया किशोरी व एक 33 वर्षीया महिला शामिल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. लेकिन इलाज करने से पहले ही दोनों की जान चली गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

नदी किनारे मिट्टी काटने गई थी: बताया जा रहा कि जरौली गांव निवासी किशोरी प्रीति कुमारी और महिला अमृता देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ तिलयुगा नदी किनारे मिट्टी काटने गई थी. जहां सभी महिला मिट्टी काट रही थी. इसी क्रम में अचानक मिट्टी धंस गई और एक किशोरी व एक महिला मिट्टी के नीचे दब गई.

मिट्टी खोदकर दोनों को बाहर निकाला: यह देख आसपास में मिट्टी काट रही महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी. तभी महिला के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिन्होंने मिट्टी खोदकर दोनों को बाहर निकाला और आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टपार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"मिट्टी का चूल्हा बनाने के लिए जरौली गांव से कुछ महिलाओं की टोली तिलयुगा नदी किनारे मिट्टी काटने पहुंची. जहां मिट्टी काटने की वजह से नीचे गुफा टाइप बन गया था. जिसमें घुस कर महिला मिट्टी काट रही थी. तभी नीचे अधिक मिट्टी काटने की वजह से ऊपरी परत अचानक भरभरा कर गिर गया. जिसके एक किशोरी और एक महिला की दबने से मौत हो गई है." - अनिरुद्ध कुमार, निर्मली थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में मिट्टी धंसने से एक महिला की मौत, दो अन्य जख्मी, रामनवमी पूजन में चूल्हा बनाने के लिए गये थे मिट्टी लाने - Mudslide In Gopalganj

Last Updated : May 17, 2024, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details