कैमूरः बिहार के कई हिस्सों में हुई बारिश ने जहां लोगों को राहत दी है वहीं कैमूर में पारा 45 के पार बना हुआ है. लू के कारण मौत की खबरें भी लगातार सामने आ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में दो अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद किए गये. आशंका है कि हीट वेव के कारण ही इन लोगों की मौत हुई.
मोहनिया में एक व्यक्ति की मौतः जानकारी के मुताबिक जिले के मोहनिया में लू के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वार्ड नंबर 15 के पार्षद मोहम्मद इम्तियाज के मुताबिक " कुछ लोगों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि एक महिला बेहोश हो गयी है. लोगों की सूचना पर मैं घटनास्थल पर पहुंचा और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो महिला का इलाज चल रहा है."
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजारःवहीं कैमूर जिले की सिविल सर्जन डॉ. मीना कुमारी ने बताया कि "अभी तक दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है. लेकिन जब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक मौत के कारणों को लेकर स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. हीट वेव से बचाव के लिए सदर अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं."
"हीट वेव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. पूरे जिले में हीट वेव के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों की लगातार भीड़ को देखते हुए सदर अस्पताल में एक्स्ट्रा वार्ड और बेड की व्यवस्था की गयी है.आइस पैक और हीट वेव से संबंधित सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं"डॉ. मीना कुमारी, सिविल सर्जन, कैमूर