बिहार

bihar

कैमूर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी, अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत, हीट वेव से जान जाने की आशंका - DEATHS DUE TO HEAT WAVE

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 4:58 PM IST

TWO DEATHS IN KAIMUR: कैमूर जिले में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. पारा 45 डिग्री के पार है और लू जानलेवा साबित हो रही है. जिले में दो अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद किए गये और आशंका जताई जा रही है कि लू के कारण ही इनकी मौत हुई है, वहीं गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, पढ़िये पूरी खबर

जानलेवा साबित हो रही है लू
जानलेवा साबित हो रही है लू (ETV BHARAT)

कैमूरः बिहार के कई हिस्सों में हुई बारिश ने जहां लोगों को राहत दी है वहीं कैमूर में पारा 45 के पार बना हुआ है. लू के कारण मौत की खबरें भी लगातार सामने आ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में दो अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद किए गये. आशंका है कि हीट वेव के कारण ही इन लोगों की मौत हुई.

मोहनिया में एक व्यक्ति की मौतः जानकारी के मुताबिक जिले के मोहनिया में लू के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वार्ड नंबर 15 के पार्षद मोहम्मद इम्तियाज के मुताबिक " कुछ लोगों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि एक महिला बेहोश हो गयी है. लोगों की सूचना पर मैं घटनास्थल पर पहुंचा और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो महिला का इलाज चल रहा है."

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजारःवहीं कैमूर जिले की सिविल सर्जन डॉ. मीना कुमारी ने बताया कि "अभी तक दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है. लेकिन जब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक मौत के कारणों को लेकर स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. हीट वेव से बचाव के लिए सदर अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं."

"हीट वेव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. पूरे जिले में हीट वेव के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों की लगातार भीड़ को देखते हुए सदर अस्पताल में एक्स्ट्रा वार्ड और बेड की व्यवस्था की गयी है.आइस पैक और हीट वेव से संबंधित सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं"डॉ. मीना कुमारी, सिविल सर्जन, कैमूर

'दो स्पेशल वार्ड बनाए गये': सिविल सर्जन ने बताया कि "हीट वेव को देखते हुएदो स्पेशल वार्ड बनाए गये हैं, जिनमें एक कूलर सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि हीट वेव की चपेट में गंभीर लोगों का उचित तरीके से इलाज हो सके." उन्होंने लोगों से बिना वजह घर से नहीं निकलने और अधिक से अधिक तरल पदार्थों के सेवन की अपील की. साथ ही थोड़ी सी भी तबीयत खराब होने की स्थिति में अस्पताल पहुंचने की अपील की.

कई जिलों में जारी है लू का कहरःबता दें कि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन अभी भी कई जिलों में लू का कहर जारी है. कई जिलों में पारा अभी भी 42 डिग्री के पार बना हुआ है. भीषण गर्मी और लू के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

ये भी पढ़ेंःकैमूर में लू लगने से ट्रक ड्राइवर की मौत, उड़ीसा से जा रहा था हरियाणा - Death due to heat stroke in Kaimur

बिहार में गर्मी का टॉर्चर, नालंदा में 3 की गई जान, चलते चलते दम तोड़ रहे लोग - Heat Wave In Nalanda

पटना-गया रेल खंड पर चलती ट्रेन में लू लगने से शख्स की मौत, तारेगना रेलवे स्टेशन पर शव को उतारा - Heatstroke In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details