कौशांबीः जिले में बुधवार को तेज़ रफ़्तार दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं. इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस मौके पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता मोड़ की है. बताया जा रहा है कि कोखराज़ थाना क्षेत्र के चंदीपुर (भरवारी) निवासी 28 वर्षीय पवन कुमार और उसका भांजा जर्नादन निवासी हिनौता महेवाघाट दो दिन पहले गए थे. बुधवार की रात दोनों बाइक से लौट रहे थे. जैसे ही वे बाइक से हिनौता धाता मोड़ पर पहुंचे तभी सामने से आ रहे फतेहपुर के धाता निवासी 25 वर्षीय महेश कुमार की बाइक आपस में भिड़ गई. हादसा इतना भीषण था कि पवन कुमार, भांजा जर्नादन और महेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी होते ही हिनौता मोड़ पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पवन कुमार और महेश कुमार को मृत घोषित कर दिया गया जबकि घायल जर्नादन का इलाज चल रहा है. वहीं, हादसे की खबर परिजनों को मिली तो वह भागकर जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.