बगहा : बिहार के इंडो-नेपाल सीमाके पास वाल्मीकिनगर गंडक बराज पर दो शव नदी में बहते हुए मिले. नेपाल पुलिस ने इन दोनों शवों का रेस्क्यू किया है. जिसके बाद इसकी पहचान की जाएगी. आशंका जताई जा रही है की 12 जुलाई को लैंड स्लाइड के कारण त्रिशूली नदी में गिरी बस में सवार यात्रियों का शव बहकर यहां पहुंचा है.
गंडक बराज में 2 शव मिले: बता दें कि नेपाल में 12 जुलाई की सुबह भूस्खलन के कारण नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क मार्ग पर दो बसें त्रिशूली नदी में गिरकर बह गईं. इस घटना में तकरीबन 60 यात्रियों के नदी में बह जाने की आशंका जताई गई है. इसी क्रम में रविवार की शाम वाल्मीकिनगर गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से सटे एच गेट के पास गंडक नदी में दो शव देखे गए. इन शवों का रेस्क्यू नेपाल पुलिस ने किया. आशंका जताई जा रही है की ये दोनों शव किसी बस यात्री के ही होंगे.
नेपाल बस हादसे के यात्रियों के शव होने की आशंका : गौरतलब है कि शुक्रवार को तड़के 3.30 बजे दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं थी. इसमें से एक बस बीरगंज से काठमांडू और दूसरी बस काठमांडू से गौर जा रही थी. इस घटना में दो लोग बस से कूदकर बाहर आ गए थे, जबकि 60 लोग नदी की तेज धारा में बह गए. जिसके बाद से चितवन जिला के अधिकारी शवों की तलाश और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे थे. लेकिन रविवार को गंडक बराज के फाटक संख्या 5 और 6 के पास दो शवों को पानी में बहते देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.