बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे 9 मार्च को बक्सर में खेल महाकुम्भ का उदघाटन करेंगे. इसके अलावा दिव्यांग एवं जरूरतमंदों के बीच समाग्री का वितरण करेंगे. लोकसभा चुनाव की तिथि को करीब देखते हुए इस पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने मंत्री के इस कार्यक्रम को चुनावी स्टंट बताया है.
"जब बक्सर की जनता बाढ़, सुखाड़ से जूझती है तो मंत्री जी दिल्ली के एसी कमरे में आराम फरमाते हैं. अब चुनाव सिर पर आया तो बक्सर के लोग उनको याद आ रहे हैं."- संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक
कबड्डी और खो-खो का आयोजन: 9 मार्च को शहर के एमपी हाई स्कूल में आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ का शुभारंभ बीजेपी सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे करेंगे. यह खेल महाकुंभ लड़कियों के लिए विशेष तौर पर आयोजित किया जा रहा है. दो दिवसीय इस खेल महाकुम्भ में कबड्डी खो-खो हॉकी जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा.
दिव्यांगजनों के बीच यंत्र का वितरणः इस मौके पर स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में स्थानीय सांसद वृद्ध जनों एवं दिव्यांगों के बीच विभिन्न यंत्रों का वितरण करेंगे. वृद्ध जनों एवं दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, सीपी चेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक रोलेटर, कान की मशीन, ब्रेल किट आदि का वितरण करेंगे.
खिलाड़ियों ने कहा जिले में नहीं है स्टेडियमः बैडमिंटन खिलाड़ी सरिता कुमारी, हॉकी खिलाड़ी अमृता पांडेय, शिवांश पांडेय एवं खो खो खिलाड़ी बिट्टू ने बताया कि पूरे जिले में कहीं भी खेल का स्टेडियम नहीं है. सांसद महाकुम्भ के नाम पर पिछले बार भी शहर के आईटीआई मैदान में इसकी शुरुआत हुई थी. उनलोगों का कहना था कि खेल का मैदान नहीं होने के कारण खेत और खलिहान में जब फसल कट जाती है, तब वे लोग प्रैक्टिस करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः '10 वर्षों से अश्विनी चौबे ने बक्सर को बनाया है बंधक' RJD विधायक शम्भू यादव बोले- जनता बाहरी नेताओं से मुक्त करा लेगी
इसे भी पढ़ेंः बक्सर लोकसभा सीट से किस्मत आजमाना चाहते हैं ये नेता, IPS भी पीछे नहीं