वाराणसी :काशी में एक से बढ़कर एक धरोहर हैं, लेकिन बनारस की साड़ी की एक अलग छाप है. वहीं, उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय 'धरोहर काशी की' बुनकर समुदाय की गाथा नाम से एक मेगा कार्यक्रम की तैयारी शुरू की गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन की तरफ से 13 और 14 अप्रैल को दो दिवसीय विशाल कार्यक्रम वाराणसी के नमो घाट पर आयोजित होगा. सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में फैशन के ट्रेंड को समझते हुए बनारसी साड़ी को प्रमोट करने के साथ ही बनारसी शिल्पकारों के हाथों से तैयार हुई चीजों का प्रदर्शन होगा. अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर मनीष मेहरोत्रा 14 अप्रैल को नमो घाट पर अपने फैशन शो में बनारस के बुनकर शिल्प को प्रदर्शित करेंगे. जिसमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कृति सेनन और रणवीर सिंह रैंप वॉक करेंगे.
मंगलवार को वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईएफ कन्वीनर और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू के साथ बनारसी वस्त्र उद्योग के संरक्षक अशोक धवन के साथ ही बनारसी साड़ी कारोबार से जुड़े अन्य लोगों ने इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की. सतनाम सिंह संधू ने बताया कि बनारसी रेशम सहित पारंपरिक हथकरघा बुनाई का एक लंबा इतिहास रहा है. बनारस हैंडलूम के इस सदियों पुरानी विरासत को आगे बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास है. धरोहर काशी की कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम वंदे भारत के माध्यम से नई दिल्ली से वाराणसी तक यात्रा करने वाले 20 से अधिक देशों के राजदूतों के साथ शुरू होगा, जो पिछले वर्षों के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में किए गए प्रौद्योगिकी संचालित विकास का अनुभव करेंगे.
उन्होंने बताया कि सभी राजदूत 13 अप्रैल को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और गंगा के रास्ते नाव के जरिए विश्व प्रसिद्ध घाटों का भ्रमण करने के बाद 13 अप्रैल की शाम गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नमो घाट पर बनारसी साड़ी भारतीय संस्कृति और शिल्पकार की एक प्रस्तुति के जरिए एक इंटरनेशनल लेवल का फैशन शो ऑर्गेनाइज्ड करेंगे. जिसमें फैशन हस्तियां काशी के बुनकर समुदाय की तरफ से तैयार की गई बनारसी रेशम साड़ियां और विभिन्न वस्त्रों को प्रदर्शित करेंगी. भारतीय फैशन उद्योग की अन्य प्रसिद्ध हस्तियों के साथ बॉलीवुड सितारे अभिनेत्री कृति सेनन और अभिनेता रणवीर सिंह काशी की उत्कृष्ट शिल्प कौशल का प्रदर्शन करने के लिए रैंप पर शो स्टॉपर के तौर पर आएंगे.