पटना: राजधानी पटना के होटल मोर्य में बूटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के डिजाइनर ज्वेलरी, कपड़े, घरेलू सजावट उत्पाद, फुटवियर्स आदि एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया गया है. होली को लेकर यह प्रदर्शनी लगाई गई है.
होटल मोर्य में प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन प्रदर्शनी में डिजाइनर कपड़ों का स्टॉल:इस प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने वाली पटना की खुशबू ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उनका पटना के डाक बंगला चौराहे में शॉप है. उन्होंने बुटिक्स ऑफ इंडिया में चार-पांच बार अपना काउंटर लगाया है. इस बार भी उनके पास कई डिजाइनर कपड़े हैं, जो 15 सौ रुपए से लेकर 20 हजार तक के हैं.
महिलाओं के लिए सारा सामान एक छत के नीचे "हर बार कुछ अलग लोगों को देने की कोशिश करती हूं. इस बार भी होली को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग परिधान लेकर लोगों के बीच आई हूं. मेरे काउंटर पर डिजाइनर कपड़े मिलते हैं, जो कहीं नहीं मिलेंगे. मेरे जो कपड़े होते हैं वह कॉटन, सिल्क, फैब्रिक, टशन सिल्क के कपड़े उपलब्ध हैं. 1500 से लेकर शुरुआत होती है, जो 20,000 तक के सूट हैं, जो लोगों को काफी पसंद आता है."- खुशबु, स्टॉल संचालक
बुटिक्स ऑफ इंडिया में डिजाइनर कलेक्शन देश भर के ब्रांड का कलेक्शन:बुटिक्स ऑफ इंडिया के सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि होली को ध्यान में रखते हुए, यह प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां ग्राहक विभिन्न प्रकार के उत्पादों से अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं. इस एग्जीबिशन में ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के उत्पादों को एक छत के नीचे मिल जाएगा, जिससे कि बाजार में अलग-अलग दुकानों में जाकर के खरीदने की जरूरत नहीं होगी. फैशन में स्थानीय पसंद को ध्यान में रखते हुए पूरे देश से प्रीमियम ब्रांडों को इस प्रदर्शनी में लगाया गया है.
महिलाओं के लिए आकर्षक आभूषण "बुटिक्स ऑफ इंडिया, दो दिवसीय प्रदर्शनी में विशेष रूप से फैशन ब्राइडल वेयर, होम डेकोर, पेंडुलम ज्वेलरी, एसेसरीज, किड्स वियर के साथ मेंस वियर शामिल है. बुटिक्स ऑफ इंडिया एग्जिबिशन ग्राहकों के लिए नि:शुल्क रखा गया है. प्रतिदिन सुबह 11:00 से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक इस प्रदर्शनी में आकर खरीदारी कर सकते हैं."- संजय अग्रवाल, सीईओ, बुटिक्स ऑफ इंडिया
ये भी पढ़ें:पटना ज्वेलरी एग्जीबिशन: 2 दिन में बिका 10 किलो सोना, 55 करोड़ का कारोबार