सहरसाः बिहार के सहरसा में मंगलवार को पुलिस ने दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने श्रम विभाग से संबंधित विभिन्न तरह के कागजात सहित कई उपकरण बरामद की है. बुधवार को साइबर डीएसपी अजित कुमार ने सदर थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
दो साइबर ठग गिरफ्तारः साइबर ठग की पहचान मोहम्मद नोशाद है और दूसरे की पुनीत कुमार के रूप में हुई है. एक सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल और दूसरा बैजनाथपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. दोनों आपस में मित्र है. पुलिस को सूचना मिली थी कि फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर श्रम विभाग के योजना अंतर्गत रुपए निकासी का काम करता है.
कई सामान बरामदः सूचना के आधार पर साइबर थाना, सदर थाना, जिला आसूचना इकाई की पुलिस त्वरित कार्रवाई करने के लिए डुमरैल कादिर चौक स्थित मोहम्मद नोशाद के घर पहुंची. वहां 5 से 6 व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे. भागने के दौरान पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति के घर की जब तलाशी ली गयी तो मोहम्मद नोशाद के घर में रखे अलमीरा से दूसरे व्यक्तियों का कागजात बरामद किया गया. वहीं पुनीत के पास से दूसरे का निजी कागजात, मोहर, मोबाइल बरामद किया गया.