उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवराड़ा वार्ड ने किया थराली नगर पंचायत चुनाव बहिष्कार, कैंडिडेट्स ने भी लिये नाम वापस, जानिये वजह - CANDIDATES WITHDRAW NOMINATION

थराली नगर पंचायत अध्यक्ष समेत सभासद पद के दो प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस, देवराडा को नगर पंचायत से पृथक करने की मांग

CANDIDATES WITHDRAW NOMINATION
देवराड़ा वार्ड ने किया थराली नगर पंचायत चुनाव बहिष्कार (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2025, 7:07 PM IST

चमोली: निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की तैयारियां जोरों पर हैं. थराली नगर पंचायत चुनाव में नाम वापसी के दिन अब चुनाव रोमांचक मोड़ पर आ गया है. दरअसल नाम वापसी के दिन थराली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी गोविंदी देवी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. साथ ही देवराड़ा वार्ड से सभासद पद के दोनों प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन वापस लिया है.

देवराड़ावार्ड में सभासद पद पर नहीं कोई प्रत्याशी:सभासद पद के लिए कांग्रेस से सीमा देवी और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अनीता देवी चुनावीं मैदान में थी, लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के बाद देवराड़ा वार्ड में सभासद पद पर अब कोई भी प्रत्याशी नहीं है.

थराली नगर पंचायत में कैंडिडेट्स ने लिये नाम वापस (VIDEO-ETV Bharat)

चुनाव बहिष्कार नाम वापस लेने की वजह: बता दें कि थराली नगर पंचायत चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर भाजपा से सुमन देवी, कांग्रेस से सुनीता रावत, निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति देवी और निर्दलीय प्रत्याशी गोविंदी देवी ने नामांकन कराया था. वहीं नाम वापसी लेने वाले प्रत्याशियों ने नाम वापस लेने के पीछे चुनाव बहिष्कार के ऐलान को वजह बताया है.

देवराड़ा को नगर पंचायत से पृथक करने की मांग:प्रत्याशियों का कहना है कि देवराड़ा के ग्रामीणों ने पूर्व में भी चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था, लेकिन शासन-प्रशासन ने उनकी मांगों को दरकिनार किया था. वहीं अब देवराड़ा वार्ड के निवासियों ने देवराड़ा को नगर पंचायत से पृथक करने की मांग को लेकर फिर एक बार चुनाव बहिष्कार का ऐलान करते हुए दावेदारों के नामांकन वापस करवा लिए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details