रिश्वत लेते दो कांस्टेबल गिरफ्तार (ETV BHARAT JODHPUR) जोधपुर. शहर के खंडपालसा थाने में कार्यरत दो कांस्टेबलों को एसीबी ने रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया. दोनों कांस्टेबल थाने की महिला सब इंस्पेक्टर के नाम पर रिश्वत ले रहे थे. वहीं, एसीबी ने दोनों को 25 हजार की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई पाली एसीबी की टीम द्वारा जोधपुर शहर में की गई. दरअसल, परिवादी की शिकायत का वेरिफिकेशन करवाते हुए सोमवार को यह कार्रवाई की गई.
परिवादी को खंडपालसा थाने के कांस्टेबल नरेंद्र और जैमल के पास भेजा गया, जिन्होंने परिवादी को थाना के पास स्थित मार्केट में बुलाया और उससे रिश्वत राशि ली. वहीं, परिवादी के इशारे पर वहां मौजूद एसीबी के कारिंदों ने दोनों को दबोच लिया. उसके दोनों कांस्टेबलों को सर्किट हाउस लाया गया, जहां अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
इसे भी पढ़ें -भीलवाड़ा यूआईटी में भ्रष्टाचार के आरोप के चलते अजमेर एसीबी की टीम ने की छापेमारी, न्यास सचिव से ली जानकारी - ACB raid in Bhilwara UIT
पाली एसीबी के एसपी खींव सिंह ने बताया कि खंडपालसा थाने में परिवादी पर आपराधिक मामला चल रहा था, जिसकी जांच एक महिला सब इंस्पेक्टर कर रही हैं. इस जांच में सहयोग दिलाने के लिए कांस्टेबल जयमल और नरेंद्र ने परिवादी से 25 हजार की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी को की. वहीं, शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार को एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि, क्या महिला सब इंस्पेक्टर की इसमें कोई भूमिका है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि फिलहाल महिला सब इंस्पेक्टर की भूमिका सामने नहीं आई है. बावजूद इसके मामले की जांच की जा रही है.