जैसलमेर. जिले के जोधपुर-जैसलमेर सीमा के पास डेडिया गांव में ट्यूबवेल के हौद में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे अपने ननिहाल छुट्टियों में आए हुए थे. वहीं, ट्यूबवेल पर बने हौद में नहाने वक्त पैर फिसलने से ये हादसा हो गया.
जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे कुलदीप सिंह व जोग सिह गर्मी के मौसम के कारण हौद में नहा रहे थे. इस दौरान अचानक पैर फिसलने से ये हादसा हुआ. दोनों को पानी में डूबता देख बाहर खड़े बच्चे ने परिजनों को आवाज देकर मौका स्थल बुलाया. उसके बाद हौद से गंभीर हालत में दोनों बच्चों को बाहर निकालकर निजी वाहन से पोकरण जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें :तालाब में नहाने गए युवक का पैर फिसला, पानी में डूबने से हुई मौत - Young Man Drowned In Pond
चिकित्सकों द्वारा दोनों बच्चों को मृत घोषित करने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक कुलदीप सिंह पुत्र नरपत सिंह डेलासर का निवासी है, वहीं जोगराज सिंह पुत्र कुंदन सिंह किलो की ढाणी का निवासी है. इस पूरी घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
ऐसे में जैसलमेर जिले में पानी के अंदर डूबने से एक सप्ताह में चार मासूम बच्चे अब तक जान गंवा चुके हैं. ऐसे में हमारी आमजन से यही अपील है कि अपने बच्चों को हिदायत दें कि वह पानी के हौद, तालाब या अन्य ऐसी जगह जहां पानी भरा हो, उसके पास नहीं जाएं. क्योंकि इन दिनों हुए हादसों में एक चीज विषेश रूप से निकल कर आई है कि बच्चे पानी की गहराई से अनजान रहते हुए पानी में उतर जाते हैं, जिससे इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं.