पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के मटवेली गांव में खेलने के क्रम में तीन भाई-बहन दोहरी नदी की धार में डूब गए. इस हादसे में दो बच्चों की जान चली गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. जिसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मृतकों में चचेरे भाई-बहन शामिल हैं. घटना की सूचना पर डगरूआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
दो मासूम की गई जान: इस हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान मटवेली गांव के वार्ड 9 निवासी 5 वर्षीय साजिया और 6 वर्षीय मो. सालिम के रूप में हुई है. वहीं मो. मसीक के बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि तीनों भाई-बहन घर से लगे दोहरी नदी की धार के पास खेल रहे थे, इसी क्रम में इनमें से एक का पैर फिसला और वो डूबने लगा. जिसे बचाने के दौरान भाई-बहन भी गहरे पानी में चले गए.
"तीनों भाई बहन घर के पास की दोहरी नदी के सामने खेल रहे थे, एक का पैर फिसल गया जिसे बचाने गए दो भाई-बहन भी डूब गए. तीनों को डूबता देख स्थानीय गोताखोर बचाने नदी में कूदे लेकिन दो को नहीं बचाया जा सका."-बच्चों के परिजन