भोजपुर: बिहार के भोजपुर में खेलने के दौरान दो बच्चों की डूबने से हुई मौत हो घई है. घटना नवादा थाना क्षेत्र के आनाइठ की बताई जा रही है. घटना के बारे में बताया गया कि गोड़ना रोड अनाइठ के रहने वाले दो बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. खेलते-खेलते तालाब की तरफ चले गए जहां पर उनकी डूबने से मौत हो गई. शव को निकाल कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया.
तालाब में नजर आया बच्चों का शव: घटना के बारे में बताया गया कि गोड़ना रोड अनाइठ के रहने वाले दो बच्चे घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहे थे. खेलते-खेलते वह लापता हो गए. परिजनों के द्वारा शाम से लेकर देर रात तक खोजबीन की गई लेकिन दोनों का कहीं कोई पता नहीं चला. आज सुबह गांव के लोगों के द्वारा देखा गया कि अनाइट के तालाब में दो बच्चों का शव तैर रहा है.
दोनों बच्चों की हुई पहचान: शव मिलने की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस की मौजूदगी में दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया तो उनकी पहचान गोढ़ाना रोड अनाइट के निवासी अनिल कुमार यादव के 8 वर्षीय पुत्र आर्य कुमार और दूसरा संतोष शाह के 7 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई.
कैसे हुई बच्चों की मौत: दोनों बच्चों के शव को नवादा थाना पुलिस के द्वारा अपने कब्जे में लिया गया. जिसके बाद आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बारे में परिजनों के द्वारा बताया गया कि खेलते-खेलते दोनों बच्चे तालाब की तरफ चले गए होंगे और हो सकता है की नहाने के क्रम में या पैर फिसलने की वजह से वो तालाब में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई होगी.
पढ़ें:भोजपुर में डूबने से मौत: आहर में डूबे बच्चे के शव को कड़ी मशक्कत से गोताखोरों ने निकाला