बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पइन किनारे बेर तोड़ना 2 बच्चों के लिए बना काल, दो दिन बाद दोनों का शव बरामद, गांव में हाहाकार - पइन से 2 बच्चों के शव बरामद

मसौढ़ी के इसरचक गांव में दो हम उम्र बच्चों का शव पइन से बरामद हुआ था. ये दोनों बच्चे दो दिनों से लापता थे. पुलिस ने जब उनकी तलाश की तो मामला कुछ और ही निकला. दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 10:12 PM IST

पटना: मसौढ़ी के इसरचक गांव से पिछले 24 घंटे से लापता दो मासूम बच्चों का शव गांव के ही पइन से बरामद किया गया है. जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद मसौढ़ी विधायक रेखा देवी घटना स्तल पर पहुंचीं. जहां मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए यथासंभव मदद करने का भरोसा जताया है.

पइन से 2 बच्चों के शव बरामद : मसौढ़ी थाना क्षेत्र के इसरचक गांव से 1 मार्च को दो बच्चे लापता हो गए थे, जिसकी सूचना थाने को दी गई थी. पुलिस ने जब खोजबीन की तब गांव की पइन से दो बच्चों के शव बरामद हुए. बच्चों के शव बरामद होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. शव की पहचान लव कुश कुमार (5 वर्ष) एवं तान्या कुमारी (5 वर्ष) के रूप में की गई है. दोनों इसरचक के रहने वाले थे.

मसौढ़ी में डूबने से 2 बच्चों की मौतका अंदेशा : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदय शंकर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि दोनों बच्चे पइन के किनारे लगे बेर के पेड़ से बेर तोड़ने गए थे, इसी क्रम में दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और पइन में गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई है, दोनों बच्चों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. हर किसी के संवेदना उन दोनों मासूम बच्चों के प्रति देखी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी विधायक रेखा देवी गांव में पहुंचीं और मृतक के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.

''इसरचक गांव में काफी दुखद घटना हुई है, जहां दो मासूम बच्चे पइन में डूबने से मौत हो गई हैं, यह दोनों बच्चे बैर तोड़ने गए थे. ईश्वर उनकी आत्मा की शांति प्रदान करे.''-रेखा देवी, विधायक, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details