राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग में पत्नी की हत्या के दो मामले, कहीं अवैध संबंध तो कहीं जमीन न बेचने देने पर उतारा मौत के घाट - डीग में पत्नी की हत्या

डीग जिले में पत्नी की हत्या करने के दो मामले सामने आए हैं. इनमें एक मामले में आरोपी पति फरार है, जबकि दूसरे मामले में आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Man Killed Wife
Man Killed Wife

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 10:35 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 10:56 AM IST

डीग. जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो पतियों ने अपनी पत्नियों की निर्मम हत्या कर दी. पहला मामला कामां का है, जहां पति पर अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है. वहीं, दूसरा मामला जनूथर के पास पथरोड़ा गांव का है, जहां शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

कामां थाना के एएसआई प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी है. इसमें बताया कि उनकी बेटी की 12 साल पहले थाना क्षेत्र के युवक से शादी हुई थी. दोनों के 4 बच्चे भी हैं. उनका आरोप है कि दामाद के उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध थे. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था. गुरुवार को आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी के साथ मारपीट की ओर उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी पति और परिजन उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तभी ग्रामीणों को पता चल गया. ऐसे में वो शव को छोड़कर भाग निकले. फिलहाल कामां पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.

पढ़ें. पत्नी के रील बनाने से पति को था अवैध संबंध का शक, मारी गोली

जनूथर : खेत बेचने से मना किया था :जनूथर थाना में उवार निवासी बलराम जाट ने बहन की हत्या का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में लिखा है कि गांव पथरोडा निवासी बबीता गुरुवार को अपने देवर के साथ खेत में टमाटर की फसल की गुड़ाई कर रही थी. तभी शराब पीकर आए पति हरफूल का पत्नी बबीता से विवाद होने लगा. इसी दौरान हरफूल ने वहां रखे फावड़े से बबीता के गले और हाथ पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट में बलराम ने बताया कि उसका जीजा हरफूल शराब पीने का आदी था. उसने पहले 6 बीघा खेत बेच दिया था, बाकी बचे करीब तीन बीघा खेत को भी वो बेचना चाहता था. इसकी बहन बबीता ने खेत बेचने पर स्टे लगा दिया था. डीग एसपी राजेश मीणा ने बताया कि पथरोड़ा की घटना के आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Mar 1, 2024, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details