डीग. जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो पतियों ने अपनी पत्नियों की निर्मम हत्या कर दी. पहला मामला कामां का है, जहां पति पर अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है. वहीं, दूसरा मामला जनूथर के पास पथरोड़ा गांव का है, जहां शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर दी.
कामां थाना के एएसआई प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी है. इसमें बताया कि उनकी बेटी की 12 साल पहले थाना क्षेत्र के युवक से शादी हुई थी. दोनों के 4 बच्चे भी हैं. उनका आरोप है कि दामाद के उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध थे. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था. गुरुवार को आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी के साथ मारपीट की ओर उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी पति और परिजन उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तभी ग्रामीणों को पता चल गया. ऐसे में वो शव को छोड़कर भाग निकले. फिलहाल कामां पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.