रायबरेली :जिले में लखनऊ हाईवे पर रविवार सुबह हादसा हो गया. आमने-सामने दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. हालांकि घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस हादसे के कारण कुछ देर तक लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई. वहीं यह हादसा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया, जिसमें दिखता है कि एक कार के गलत दिशा में मुड़ने के कारण यह हादसा हो गया.
हादसा लखनऊ- रायबरेली-लखनऊ हाईवे पर रविवार को हुआ. बताते हैं कि रायबरेली की तरफ से हरियाणा नंबर की एक कार लखनऊ की तरफ जा रही थी. तभी गलत दिशा से एक कार चौराहे पर यू टर्न लेती है और और आ रही कार से भिड़ जाती है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ दिखता है कि बछरांवा थाना क्षेत्र के चुरवा बाईपास के पास कम ट्रैफिक में ही यह हादसा हुआ. चौराहे के पास कार के अचानक मुड़ने के बाद सामने से आ रही कार के चालक ने रफ्तार नियंत्रण की कोशिश की लेकिन यह सब कुछ इतना अचानक हुआ कि दोनों में टक्कर हो गई.