गिरिडीह: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार में शरारती तत्वों द्वारा दो कार में आग लगा दी गई. कार में आग लगने के बाद शरारती तत्व वहां से फरार हो गए. घटना शनिवार देर रात की है. बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह महावीर सिंह और बादल जायसवाल अपनी-अपनी कार को घर के समीप स्थित एक गली नुमा स्थान पर खड़ा कर सोने चले गए.
शनिवार रात करीब 11 बजे किसी ने उक्त स्थान में खड़ी स्विफ्ट में आग लगा दी. यही आग बगल में खड़ी कार में पकड़ ली. इसकी सूचना पर कार के मालिक पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मौके से टोपी और माचिस बरामद किया है. स्थानीय थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
पोल्ट्री फार्म में आग