झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में दो आगलगी की घटना, 2 कार समेत पोल्ट्री फार्म लगी आग, लाखों का नुकसान - TWO CAR BURN IN GIRIDIH

गिरिडीह जिले में दो अलग-अलग आगलगी की घटना हुई है. इसमें दो कार और एक पोल्ट्री फार्म में आग लगी है.

TWO CAR BURN IN GIRIDIH
बदमाशों ने दो कार में लगाई आग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 4:33 PM IST

गिरिडीह: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार में शरारती तत्वों द्वारा दो कार में आग लगा दी गई. कार में आग लगने के बाद शरारती तत्व वहां से फरार हो गए. घटना शनिवार देर रात की है. बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह महावीर सिंह और बादल जायसवाल अपनी-अपनी कार को घर के समीप स्थित एक गली नुमा स्थान पर खड़ा कर सोने चले गए.

शनिवार रात करीब 11 बजे किसी ने उक्त स्थान में खड़ी स्विफ्ट में आग लगा दी. यही आग बगल में खड़ी कार में पकड़ ली. इसकी सूचना पर कार के मालिक पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मौके से टोपी और माचिस बरामद किया है. स्थानीय थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

पोल्ट्री फार्म में आग

शनिवार की रात आग की दूसरी घटना जिले के बिरनी के खुरजियो की है. जहां पर पोल्ट्री फार्म में आग लग गई. यह आग इलाके के कैलाश वर्मा की पोल्ट्री फॉर्म में लगी. शनिवार की रात आगलगी के कारण 500 की संख्या में पॉल्ट्री मुर्गी के बच्चे जल गए. घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन की. वहीं पॉल्ट्री फॉर्म के संचालक कैलाश का कहना है कि अज्ञात लोगों ने आग लगायी है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल की फायर फाइटिंग सर्विस फेल, आग लगी तो कैसे बचेगी मरीजों की जान

धनबाद में इस्पात फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

रांची के सुखदेवनगर सब्जी मंडी में लगी आग, मची अफरा तफरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details