बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में बहन की डोली से पहले उठी दो भाईयों की अर्थी, शादी का कार्ड बांटकर लौटने के दौरान गई जान - Two died in road accident in Purnea - TWO DIED IN ROAD ACCIDENT IN PURNEA

Road Accident In Purnea: पूर्णिया में बहन की डोली से पहले ही दो भाईयों की अर्थी उठ गई. घटना से शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई. बताया जा रहा है कि दो भाई बाइक से बहन की शादी का कार्ड बांट कर घर लौट रहा था तभी सड़क हादसा हो गया, जिसमें दोनों की जान चली गई. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में हादसे के बाद जुटी भीड़
पूर्णिया में हादसे के बाद जुटी भीड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 10:37 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में बहन की डोली से पहले ही दो भाईयों की अर्थी उठ गई. घटना से शादी का पूरा माहौल शोक में बदल गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक डगरूआ थाना क्षेत्र के कनरिया गांव निवासी आदिल अपने भाई विकास के साथ बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए दो बाइक पर पांच लोग पूर्णिया के लिए निकले थे. इसी दौरान बेकाबू स्कार्पियों ने दोनों बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों भाईयों की मौत हो गई.

26 मई को बहन की होने वाली थी शादी:परिवार के लोगों ने बताया कि गांव के सरपंच की बेटी की शादी 26 मई को होने वाली है. शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. घर में खुशी का माहौल था. गुरुवार को आदिल अपने भाई के साथ दो बाइक पर पांच लोग सवार होकर डगरूआ थाना क्षेत्र के कनरिया गांव से पूर्णिया शादी का कार्ड बांटने के लिए गया था.

बेकाबू स्कार्पियों ने बाइक में मारी टक्कर: परिजनों ने बताया कि सरपंच का बेटा आदिल अपने भाई के साथ दो बाइक पर पांच लोग सवार होकर डगरूआ थाना क्षेत्र के कनरिया गांव से पूर्णिया शादी का कार्ड बांटने के लिए आया हुआ था. जहां डगरूआ थाना क्षेत्र के कटारे पुल पास तेज रफ्तार के स्कॉर्पियो गाड़ी ने दोनों बाइक में टक्कर मार दी. जिससे आदिल एवं विकास की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. स्थानीय थाने की पुलिस ने थाने की गाड़ी से सभी घायलों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

परिजनों में मचा कोहराम:पुलिस ने आदिल के पॉकेट में रखे आधार कार्ड से गांव के पता पर परिजनों को जानकारी दी. मृतक के परिजन घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां अपने बच्चों को मृत अवस्था में देख रो रो कर बिलख-बिलखकर रोने लगे. तीनों घायलों में एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details