छपरा:बिहार के छपरा में सड़क हादसाहुआ है. जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतक दोनों सगे भाई थे. मृतक की पहचान राम ईश्वर राय और धुरेन्द्र राय के रूप में हुई है. घटना सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित छपरा-जलालपुर रोड एनएच 331 की है.
सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत: दरअसल, दोनों भाई एक ही बाइक पर सवार होकर जलालपुर बाजार जा रहे थे, तभी आईटीबीपी कैंप के पास विपरीत दिशा से आ रही बस ने दोनों भाइयों को कुचल दिया. इस हादसे में बड़े भाई राम ईश्वर राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे भाई धुरेन्द्र राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल में भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
"ईश्वर राय और धुरेन्द्र राय मोटर साईकिल से जलालपुर बाजार जा रहे थे. रास्ते में अज्ञात बस ने दोनों को कुचल दिया. इस घटना में बड़े भाई ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया."- मुन्ना कुमार यादव, मृतक के परिजन