खूंटीः हर लड़के की ख्वाहिश होती है कि वो अपने साथी को हमेशा खुश रखे, उसकी तमाम फरमाइशों को हर कीमत पर पूरा करे. फरमाइश, शौक और दीवानगी जब सिर चढ़ जाती है तो शायद ऐसे हाल में अच्छे-बुरे का फर्क इंसान भूल जाता है. कुछ ऐसा ही खूंटी में देखने को मिला.
गर्लफ्रेंड को बाइक पर घुमाना और बाइक का शौक पूरा करना अड़की के दो युवकों को महंगा पड़ गया और वे बाइक चोरी के आरोप में जेल चले गए. दिनेश मुंडा और परेश मुंडा यह दोनों युवक चोर नहीं बल्कि बाइक चलाने के शौक के लिए इन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा. ये पूरा मामला अड़की थाना क्षेत्र से हुई बाइक चोरी मामले ओर कार्रवाई कर पुलिस पुलिस को गिरफ्तार युवकों ने अपने स्वीरोक्ति बयान में खुलासा किया है.
अड़की थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर चार बाइक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में अड़की के हितडीह गांव निवासी दिनेश मुंडा और तमाड़ थाना क्षेत्र के बबईकुरी गांव निवासी परेश मुंडा के नाम शामिल है. खूंटी डीएसपी वरुण रजक रजक गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि 27 दिसंबर को अड़की से एक बाइक की चोरी हुई थी जबकि तीन बाइकों की चोरी 31 दिसंबर को सोसोकुटी मेला से की गई थी.
इस संबंध में अड़की थाना में कांड दर्ज कर पुलिस चोरों का पता लगा रही थी. चोरों का पता लगाने और सड़कों पर जांच अभियान के दौरान पुलिस चोरी की एक बाइक के साथ दिनेश व परेश को पकड़ा गया. गाड़ी के दस्तावेज नहीं होने और कागजातों के संबंध में पूछताछ के दौरान पुलिस को दोनो संदिग्ध लगे तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाना ले गई. पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी और चोरी करने का कारणों का खुलासा किया.