राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में हाईवे पर खड़े खराब ट्रक से भिड़ीं दो बाइक, दोनों चालकों की मौत - दो बाइक सवार की मौत

बारां में नेशनल हाईवे 90 पर बीच सड़क पर खड़े एक खराब ट्रक से दो बाइक टकरा गई. दो अलग-अलग बाइक एक ही ट्रक में पीछे से टकराई. हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. दोनों हादसे महज 30 मिनट के अंतराल में हुए.

हाईवे पर खड़े खराब ट्रक से भिड़ीं दो बाइक
हाईवे पर खड़े खराब ट्रक से भिड़ीं दो बाइक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 10:27 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 10:40 PM IST

बारां. जिले में नेशनल हाईवे 90 पर खराब हुए ट्रक से दो बाइक भिड़ गई. दो अलग-अलग बाइक एक ही ट्रक में पीछे से टकरा गई. इस हादसे में दोनों बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों हादसे महज 30 मिनट के अंदर हुए. ट्रक हाईवे पर ही खराब हो गया था और सड़क पर ही खड़ा था. घटनास्थल पर अंधेरा होने की वजह से बाइक सवारों को ट्रक नजर नहीं आया और बाइक ट्रक में पीछे से भिड़ गई. दोनों मृतकों के शव को अटरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

अटरू थाने के एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि नेशनल हाईवे 90 पर बारां से अटरू की तरफ एक ट्रक आ रहा था. ट्रक रास्ते में खराब हो गया. ट्रक बीच रोड पर ही खड़ा था. इसी दौरान शाम को बारां से अटरू की तरफ जा रहे रमेशचंद्र की बाइक ट्रक में पीछे से भिड़ गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस की मदद से अटरू अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-अनूपगढ़ में ट्रक से जा टकराई कार, हादसे में तीन युवकों की मौत

पुलिस रमेश चंद्र के शव को मोर्चरी में रखवा ही रही थी कि एक और एक्सीडेंट की सूचना मिली. इसी ट्रक में बारां की तरफ से ही आ रहे काचरी निवासी भंवर लाल नागर भी बाइक समेत टकरा गए. पुलिस फिर से घटनास्थल पर पहुंची और भंवरलाल को भी अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया है. एसएचओ मुकेश मीणा का कहना है कि ट्रक के नजदीक पुलिस जाप्ते को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि क्रेन के जरिए ट्रक को थाने ले जाया गया है, उसे जब्त किया जाएगा. इस मामले में दोनों मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही के दो मुकदमें दर्ज किए जाएंगे.

Last Updated : Feb 19, 2024, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details