कोटा.बूंदी जिले के केशोरापाटन थाना इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना देर रात करीब 11 बजे के आसपास केशोरायपाटन थाना इलाके में नहर के समानांतर लाडपुर से सुवासरा जाने वाले मार्ग पर हुई, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवकों को सामने से टक्कर मार दी. घटना में मृतक बूंदी जिले के मेहराणा गांव निवासी 23 वर्षीय देव प्रकाश मीणा और कोटा के नांता इलाके निवासी सुरेश माली की हुई है.
केशोरायपाटन थाना पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शक्ति सिंह ने बताया कि वह घटनास्थल पर पहुंचे थे. पूरी तरह से चकनाचूर मोटरसाइकिल वहां पड़ी थी. घायलों को आसपास मौजूद लोगों ने एक इको कार के जरिए एमबीएस अस्पताल भेज दिया था, जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मेहराणा निवासी मृतक देव प्रकाश के ताऊ के बेटे हनुमान मीणा ने बताया कि ईटों से ओवरलोड भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मारी है. ट्रैक्टर चालक भी लाडपुर निवासी देशराज है, जिसके ट्रैक्टर की केवल एक ही लाइट चालू थी. बाइक चालकों को कुचलकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.