राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचला, अस्पताल ले जाने से पहले दोनों ने तोड़ा दम - Accident in Bundi - ACCIDENT IN BUNDI

बूंदी के केशोरापाटन थाना इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवकों को सामने से टक्कर मार दी. इनमें एक युवक बूंदी और दूसरा कोटा जिले का निवासी है.

ACCIDENT IN BUNDI
केशोरायपाटन में सड़क हादसा (Photo : Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 28, 2024, 9:19 AM IST

कोटा.बूंदी जिले के केशोरापाटन थाना इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना देर रात करीब 11 बजे के आसपास केशोरायपाटन थाना इलाके में नहर के समानांतर लाडपुर से सुवासरा जाने वाले मार्ग पर हुई, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवकों को सामने से टक्कर मार दी. घटना में मृतक बूंदी जिले के मेहराणा गांव निवासी 23 वर्षीय देव प्रकाश मीणा और कोटा के नांता इलाके निवासी सुरेश माली की हुई है.

केशोरायपाटन थाना पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शक्ति सिंह ने बताया कि वह घटनास्थल पर पहुंचे थे. पूरी तरह से चकनाचूर मोटरसाइकिल वहां पड़ी थी. घायलों को आसपास मौजूद लोगों ने एक इको कार के जरिए एमबीएस अस्पताल भेज दिया था, जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मेहराणा निवासी मृतक देव प्रकाश के ताऊ के बेटे हनुमान मीणा ने बताया कि ईटों से ओवरलोड भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मारी है. ट्रैक्टर चालक भी लाडपुर निवासी देशराज है, जिसके ट्रैक्टर की केवल एक ही लाइट चालू थी. बाइक चालकों को कुचलकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें :ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग में लो फ्लोर बस का स्टेयरिंग हुआ फेल, बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार और बस के 6 यात्री घायल - bus hit bike after steering fail

बता दें कि मृतक देव प्रकाश मीणा कोटा के बूंदी रोड स्थित एक वाटर पार्क में काम करता था. वह ड्यूटी के बाद अपने मामा के घर लाडपुर पहुंचा था और वहां से ही अपने गांव मेहराणा जा रहा था. इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया. हनुमान का कहना है कि देव प्रकाश घर में अकेला कमाने वाला था. उसके माता-पिता अक्सर बीमार रहते हैं और घर परिवार की दयनीय स्थिति है.

केशोरायपाटन थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को देर रात को कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था, जहां शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. ट्रैक्टर को भी जल्द ही जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details