उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में बन रही अब तक की सबसे ऊंची 14 मंजिली हाईटेक टाउनशिप; 1 करोड़ तक के लग्जरी फ्लैट्स - Two big townships in Gorakhpur

सीएम सिटी गोरखपुर में जल्द ही दो बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स जमीन पर उतरेंगे. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) इन दो योजनाओं को अंतिम रूप देने जा रहा है. इन्हें कुसम्ही और हरसेवकपुरम नाम दिया गया है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

CM सिटी में लीजिए अपना फ्लैट
CM सिटी गोरखपुर में लीजिए अपना फ्लैट. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 5:22 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 12:01 PM IST

गोरखपुर : सीएम सिटी गोरखपुर में जल्द ही दो बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स जमीन पर उतरेंगे. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) इन दो योजनाओं को अंतिम रूप देने जा रहा है. इन्हें कुसम्ही और हरसेवकपुरम नाम दिया गया है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जमीन भी चिन्हित कर ली गई है. जानिए इन दोनों योजनाओं में किस तरह के बनेंगे फ्लैट्स और क्या रहेगी कीमत.

5 और साढ़े तीन एकड़ में होगा निर्माण :इन दोनों योजनाओं के निर्माण के लिए रकबा और जगह तय कर ली गई है. करीब 5 एकड़ में कुसम्ही तो साढ़े तीन एकड़ में हरसेवक पुरम योजना लांच की जाएगी. कुस्मही हाऊसिंग योजना गोरखनाथ क्षेत्र के लच्छीपुर में लांच की जाएगी. वहीं हरसेवकपुरम योजना शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार क्षेत्र मे लांच होगी. खोराबार टाउनशिप के लांच करने के बाद ग्रीनवुड अपार्टमेंट और राप्ती नगर विस्तार तथा स्पोर्ट सिटी पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण काम कर रहा है. ऐसे में इन दो योजनाओं से गोरखपुर में हजारों लोगों के आवास का सपना पूरा होगा. GDA अब इन योजनाओं की स्ट्रक्चरल डिजाइन और ड्राइंग तैयार करने में जुट गया है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में सस्ते में लीजिए मॉडल फ्लैट, 2 साल पुरानी कीमत पर एलॉटमेंट, मौके पर रजिस्ट्री; जानें- कीमत और पूरी डिटेल - Flats at cheap prices in Kanpur

कुस्मही एनक्लेव होगी शहर की सबसे ऊंची सोसायटी :गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह ने बताया कि इन दोनों योजनाओं के निर्माण पर बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है. कुस्मही एनक्लेव शहर की सबसे ऊंची हाउसिंग सोसाइटी होगी, जो 14 मंजिला बनाई जाएगी. इसमें थ्री बीएचके के कुल 476 फ्लैट होंगे. आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस अपार्टमेंट के निर्माण के लिए मिट्टी का परीक्षण हो चुका है. लच्छीपुर में प्रस्तावित इस परियोजना में पांच एकड़ भूमि पर 14 मंजिला की कुल 17 इमारतें बनाई जाएंगी. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि इस भूमिका का मामला लंबे समय से कोर्ट में लंबित था, लेकिन 18 मार्च 2024 को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के पक्ष में निर्णय आने के बाद अब ललितापुरम कॉलोनी के पास की इस खाली जमीन पर बहुमंजिला आवासीय फ्लैट बनाए जाएंगे.

476 फ्लैट 3 बीएचके श्रेणी के बनेंगे, कीमत 90 लाख से 1 करोड़ :विकास प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि कुस्मही परियोजना में कुल 476 फ्लैट 3 बीएचके श्रेणी के बनेंगे. जिसमें टाइप ए श्रेणी के 336 और टाइप बी श्रेणी के 140 फ्लैट होंगे. इस बहुमंजिला भवन में 596 चारपहिया गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी. इसके अलावा पार्क, स्विमिंग पूल, सामुदायिक भवन, किड्स प्ले एरिया, कमर्शियल स्पेस भी उपलब्ध कराया जाएगा. स्वच्छता का ध्यान रखते हुए यहां पर एसटीपी और गार्बेज कलेक्शन केंद्र भी बनाए जाने का प्रस्ताव है. इसके एक फ्लैट की कीमत करीब 90 लाख से एक करोड़ के आसपास होगी.

हरसेवकपुरम में बनेंगे 400 फ्लैट्स :इसी प्रकार हरसेवकपुरम नंबर एक में 3.30 एकड़ जमीन पर ग्रुप हाउसिंग बनाए जाने की स्वीकृति जीडीए बोर्ड से मिली है. यहां भी करीब 400 फ्लैट बनाए जाएंगे. यह हाउसिंग सोसायटी भी 11 से 14 मंजिला हो सकती है. इसकी भी कीमत 3BHK में 90 लाख से करोड़ और 2BHK स्टैंडर्ड करीब 80 लाख होगी. इन दोनों सोसाइटियों की लोकेशन भी शानदार है. हरसेवकपुरम जहां गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रोड के निकट की सोसाइटी होगी तो कुस्मही अपार्टमेंट गोरखपुर से नेपाल जाने वाली रोड के करीब होगा.

यह भी पढ़ें : बनारस में लीजिए लो बजट फ्लैट्स, 2 हाउसिंग स्कीम को मिली मंजूरी, साल भर के अंदर हो जाएंगे तैयार, जानिए कीमत और सुविधाएं - Low Budget Flats in Banaras

Last Updated : Jul 29, 2024, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details