लखनऊ: संभल में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जहां एक तरफ शासन और प्रशासन की तरफ से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया साइट एक्स पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर से एक स्क्रीनशॉट जारी किया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि "जिन्होंने बवाल शुरू किया और जो पहले पहल फसाद की वजह बने, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी?"
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह पोस्ट तब सामने आया है जब संभल प्रशासन की ओर से 100 दंगाइयों के पोस्टर जारी किए गए हैं. इस पोस्ट के संबंध में ईटीवी भारत ने संभल जामा मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन से फोन बात की. दरअसल, अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पोस्ट में नारे लगाते हुए लोगों के बीच विष्णु जैन भी दिख रहे हैं.
जिन्होंने बवाल शुरू किया और जो पहले पहल फ़साद की वजह बने, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी?#Sambhal pic.twitter.com/LV65LWhSXq
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 28, 2024
अधिवक्ता विष्णु जैन ने फोन पर बताया कि "सपा मुखिया अखिलेश यादव 'गैरकानूनी' बात कर रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे खिलाफ भ्रामक खबरें फैला रहे है." एक दिन पहले भी अपने दिए बयान में विष्णु जैन ने कहा था कि इन आरोपों की वजह से उन्हें जाने से मारने के धमकी मिल चुकी है, जिसके लिए वो अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी, सपा मीडिया सेल, संभल सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क और जामा मस्जिद के सेक्रेटरी एम यासीन को जिम्मेदार मनते हैं.
सर्वे वाले दिन क्या हुआ था: हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन ने बताया कि सर्वे सुबह 7:30 से 11:00 बजे तक चला मैं हिंदू पक्ष की ओर से अपनी लीगल ड्यूटी कर रहा था और कोर्ट के ऑर्डर का पालन कर रहा था. सपा मुखिया का यह कहना कि मैं नारे लगा रहा था यह एकदम गलत है. जो लोग नारे लगा रहे थे वो कौन थे यह मुझे नहीं पता.
मैं तो खुद दंगे में फंसा हुआ था. 11 बजे जब सर्वे खत्म हुआ तो पुलिस ने एक सुरक्षित पैसेज दिया तब मैं वहां से निकला. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए. मैंने कोई नारा नहीं लगाया था. दंगे की वजह से मैं सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा और बाद में सम्भल से निकल गया. हालांकि सर्वे रिपोर्ट को लेकर अधिवक्ता विष्णु जैन कुछ भी बोलने से बचे. उन्होंने कहा की एडवोकेट कमिश्नर कल कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेंगे जिसके बाद आगे की स्थिति साफ हो पाएगी.
ये भी पढ़ेंः संभल हिंसा; सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले, पुलिस ने निजी हथियारों से चलाई गोली, घटना के लिए भाजपा-प्रशासन जिम्मेदार