उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में जन्मे दो बच्चे, डिप्टी सीएम ने कुंभ और गंगा रखे नाम - TWO BABIES WERE BORN

डिप्टी सीएम ने परिजनों को दी बधाई. केंद्रीय अस्पताल में ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र, ऑपरेशन थियेटर समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं.

ETV Bharat
महाकुम्भ नगर स्थित केंद्रीय अस्पताल में जन्मे दो बच्चे (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 1:59 PM IST

लखनऊ :महाकुम्भ नगर स्थित केंद्रीय अस्पताल से अच्छी खबर आई है. महाकुंभ को लेकर चल रहीं तैयारियों के बीच यहां स्थापित केंद्रीय अस्पताल में अब तक दो बच्चों का जन्म हो चुका है. रविवार और सोमवार को एक अन्य बच्चे ने जन्म लिया है. जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और चिकित्सकीय देखरेख में हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि इस अस्पताल में विश्वस्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.


उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि महाकुम्भ में केंद्रीय अस्पताल में ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र, ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू की व्यवस्था की गई है. लोगों को इलाज भी मिलना शुरू हो गया है. रविवार को 20 वर्षीय गर्भवती सोनम को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बच्चे का नाम कुम्भ रखने पर परिजनों ने सहमति जताई है.


वहीं, सोमवार को गर्भवती शिव कुमारी को भी प्रसव पीड़ा होने पर केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों की देख-रेख में महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. परिजनों की संयुक्त सहमति के आधार पर इस बच्ची का नाम गंगा रखा गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि केंद्रीय अस्पताल में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.


विभिन्न वार्ड हुए स्थापित :डिप्टी सीएम ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के अफसर की देखरेख में परेड स्थल पर स्थापित इस अस्पताल में समस्त चिकित्सकीय उपकरण, चिकित्सा सामग्रियां एवं विभिन्न औषधियों से युक्त इस अस्पताल में महिला, पुरुष व बाल रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड स्थापित किए गए हैं. क्रियाशील आकस्मिक कक्ष, आईसीयू, प्रसव कक्ष, एक्स-रे, बायोकेमेस्ट्री जांच सहित प्रयोगशाला एवं अल्ट्रासाउंड सुविधा भी है.


231 चिकित्सकों की तैनाती :उप मुख्यमंत्री ने बताया कि 28 भिन्न श्रेणियों के कुल 231 चिकित्सक इस अस्पताल में तैनात किए गए हैं. अस्पताल में सर्जन, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, गाइनोकोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं दंत रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है. चिकित्सकों की सहायता के लिए पैरामेडिकल स्टाफ भी अस्पताल में रहेगा. जिनमें फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स, नेत्र सहायक, लैब टेक्नीशियन, डेंटल हाइजीनिस्ट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :महाकुंभ मेला क्षेत्र का आज निरीक्षण करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, अफसरों को दे सकते हैं डेडलाइन

Last Updated : Dec 31, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details