नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाने की पुलिस टीम ने गाजीपुर सब्जी मंडी रोड से दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान खिचड़ीपुर निवासी 23 वर्षीय विनय ठाकुर और 22 वर्षीय पीयूष कुमार झा के तौर पर हुई है. वहीं, पुलिस की छानबीन में आरोपी के पास से चोरी किए हुए दो स्कूटी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी के मामले में केस दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम गाजीपुर इलाके में गस्त कर रही थी. इस दौरान ईडीएम मॉल से गाजीपुर सब्जी मंडी जाने वाली रोड पर पुलिस की टीम ने बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी सवार को रूकने का इशारा किया. इस दौरान पुलिस को देखते ही भागने शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें :दक्षिणी दिल्ली में पिकेट चेकिंग के दौरान ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, दो चोरी की बाइक बरामद