राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार से 50 लाख से अधिक की चांदी बरामद, 2 गिरफ्तार, यहां जानिए पूरा मामला - Silver Seized in Sirohi - SILVER SEIZED IN SIROHI

Two Arrested with Silver Biscuits, सिरोही में पुलिस ने गुजरात की ओर जा रही एक कार से 50 लाख रुपये से अधिक की चांदी जब्त की है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यहां जानिए पूरा मामला...

50 लाख से अधिक की चांदी बरामद
50 लाख से अधिक की चांदी बरामद (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 5:52 PM IST

सिरोही: जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आबूरोड की ओर से गुजरात जा रही एक कार से 50 लाख रुपये से अधिक की अवैध चांदी जब्त की है. मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर पुलिस की ओर से लगातार नाकेबंदी की जा रही है. रविवार को एक कार गुजरात की ओर जा रही थी. इसमें दो लोग सवार थे.

50 लाख रुपये से अधिक की चांदी जब्त :उन्होंने बताया कि कार को मावल चौकी पर रोका गया और पूछताछ की गई. इसपर पुलिस को दोनों युवकों पर संदेह हुआ. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो सीट के नीचे से तीन बैग निकले, जिसमें चांदी के बिस्किट भरे मिले. इनका वजन 52 किलोग्राम से अधिक था. साथ ही मौके से चांदी के जेवरात भी बरामद हुए. इसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है.

इसे भी पढ़ें :कस्टम विभाग ने ज्वेलर्स की दुकान पर छापा मारा, नकदी और सोना किया जब्त

पुलिस ने चांदी के बिस्किट और जेवरात के बारे में कार में सवार गुजरात के राजकोट जिले के निवासी मीत पटेल और हितेश पटेल से पूछा तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए, जिसपर उन्हें गिरफ्तार किया गया. कार से तलाशी के दौरान पकड़े गए चांदी के बिस्किट के साथ ही दोनों आरोपियों के पास से 3.5 लाख की नकदी भी बरामद की गई है. पूछताछ में सामने आया है कि चांदी जोधपुर से राजकोट ले जाई जा रही थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details