बिजयनगर (अजमेर). जिले की बिजयनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए करीब 22 लाख के डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही मौके से एक ट्रक को भी जब्त किया गया. बिजयनगर पुलिस थाना अधिकारी करण सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के तहत नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है. इसी के तहत गुरुवार को दोहराने नाकाबंदी पर एक ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें धनिया की आड़ में अवैध डोडा पोस्त ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि डोडा पोस्त जावरा से पंजाब की ओर ले जाया जा रहा था.
थाना अधिकारी ने बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान 6 बोरों से करीब 146 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई गई है. साथ ही ट्रक को जब्त कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.