दरभंगा : जयनगर से दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर पथराव मामले में रेलवे पुलिस ने एक्शन लिया है. इस मामले में RPF ने दो शरारती तत्वों को दबोचा है. बता दें कि दोनों आरोपी दरभंगा सदर प्रखंड के खरथुआ निवासी मोहम्मद परवेज के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद प्यारे और मोहम्मद साबिर के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद राजा के रूप में की गई है.
स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पर पथराव मामला: बता दें कि शुक्रवार को जयनगर से दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर दरभंगा जिला के ककरघट्टी स्टेशन के पास शरारती तत्वों में AC बोगी पर पथराव किया. जिसके चलते M-1 और B-3 और B-6 की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में AC बोगी में सफर कर रही महिला यात्री की आंख में खिड़की के कांच का टुकड़ा लग गया. समस्तीपुर में मेडिकल की टीम द्वारा महिला का इलाज किया गया.
रेलवे पुलिस ने दो को दबोचा : हालांकि परिजनों ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप भी लगाया और कहा कि उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है. जबकि समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि ''घायल महिला यात्री का उपचार समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया है. इस मामले में पत्थर चलाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. ताकि इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो.'' इसको लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी DRM की ओर से दिया गया.
चलती ट्रेन पर पत्थर मारने वाले सावधान! : इस मामले में हुई कार्रवाई से पत्थरबाजी का मामला दो व्यस्कों द्वारा किए जाने का पता चला है. आरपीएफ ने दोनों आरोपी को दबोचा है. और इलाके में ताकीद भी दी है कि इस तरह की घटना किसी के भी द्वारा की जाती है तो उसको सख्त सजा दी जाएगी. फिलहाल दोनों आरोपियों को रेलवे पुलिस ने पकड़कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-