रामपुर :शहर कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पहले क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है. लगभग सात लाख के आभूषणों की दुकान से चोरी हुई थी, जिसको पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सात लाख के आस-पास आभूषणों की कीमत :सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार में बाबुल नाम के व्यक्ति की सोने के आभूषण बनाने की दुकान है. बाबुल मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. 26 और 27 जनवरी की रात में बाबुल की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की थी. चोरों ने करीब सात लाख रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ किया था. 27 जनवरी को शहर कोतवाली में बाबुल ने एफआईआर दर्ज कराई थी. खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी. कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार द्वारा गठित की गई टीम ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने मंगलवार को इस घटना का खुलासा किया है. सीओ सिटी पुलिस ने चोरी किए गए सभी आभूषण, दो चाकू और एक स्कूटी बरामद हुआ है. पश्चिम बंगाल निवासी यासीन मलिक और रामपुर के फैज ने मिलकर चोरी की थी.