उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मालिक ने ही साथी के साथ मिलकर चुराए थे कारीगर की दुकान से 7 लाख के आभूषण, दोनों गिरफ्तार

रामपुर में लाखों के जेवरात की चोरी (Two arrested in case of theft of jewelery) का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 6:47 PM IST

सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने दी जानकारी

रामपुर :शहर कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पहले क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है. लगभग सात लाख के आभूषणों की दुकान से चोरी हुई थी, जिसको पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सात लाख के आस-पास आभूषणों की कीमत :सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार में बाबुल नाम के व्यक्ति की सोने के आभूषण बनाने की दुकान है. बाबुल मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. 26 और 27 जनवरी की रात में बाबुल की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की थी. चोरों ने करीब सात लाख रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ किया था. 27 जनवरी को शहर कोतवाली में बाबुल ने एफआईआर दर्ज कराई थी. खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी. कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार द्वारा गठित की गई टीम ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने मंगलवार को इस घटना का खुलासा किया है. सीओ सिटी पुलिस ने चोरी किए गए सभी आभूषण, दो चाकू और एक स्कूटी बरामद हुआ है. पश्चिम बंगाल निवासी यासीन मलिक और रामपुर के फैज ने मिलकर चोरी की थी.

पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा :सीओ सिटी गिरफ्तार किए गए आरोपी यासीन की दुकान में बाबुल का किराएदार था. यासीन पर कर्ज ज्यादा होने के कारण उसने यह माइंड मेकअप किया और अपने एक साथी के साथ इस चोरी को अंजाम दिया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. आभूषणों की कीमत तकरीबन सात लाख के आस-पास है. कोतवाली टीम को पुलिस के आला अधिकारियों ने पांच हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की है.


यह भी पढ़ें : रामपुर में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 चोर गिरफ्तार और 3 फरार

यह भी पढ़ें : रामपुर: चोरी की 7 बाइक के साथ 6 चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details