उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुनील राय हत्याकांड; जमीनी विवाद में गोली मारकर की गई थी हत्या, पड़ोसी समेत दो आरोपी गिरफ्तार - AZAMGARH NEWS

बीती 29 नवंबर को खेत की जुताई करते समय की गई थी हत्या.

मृतक सुनील राय की फाइल फोटो व पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी
मृतक सुनील राय की फाइल फोटो व पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 8:04 PM IST

आजमगढ़ : जिले की स्वाट और कप्तानगंज थाने की पुलिस ने करीब दो माह पूर्व ट्रैक्टर चालक की हत्या का खुलासा शनिवार को कर दिया है. पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद करने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि जमीनी विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया था.


पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी हेमराज मीना ने बताया कि बीते वर्ष 29 नवंबर को कप्तानगंज थाना के देवहट्टा गांव निवासी सुनील राय जब ट्रैक्टर से एक व्यक्ति के खेत की जुताई कर रहे थे, तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में विवेचना के दौरान तीन लोगों का नाम प्रकाश में आया था. उन्होंने बताया कि जिसके बाद स्वाट और कप्तानगंज थाने की पुलिस ने दो आरोपियों नितीश राय और मौसम चौहान को मालेपट्टी से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस के साथ-साथ अन्य सामान बरामद किया है.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नीतीश राय का अपने पड़ोसी सुनील कुमार राय उर्फ मुन्ना राय के परिवार से काफी दिनों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अक्सर सुनील हम लोगों को भद्दी-भद्दी गाली देते रहते थे और बेइज्जत करते रहते थे. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जब मेरे बाबा रामधारी राय की मृत्यु हुई थी तो सुनील कुमार राय व उनके परिवार के लोगों द्वारा उनके शव को उठाने नहीं दिया जा रहा था, जिससे मेरे व आस पास के गांव में मेरे परिवार की बड़ी बदनामी हुई थी. उस समय कमजोर होने के नाते हमने अपने आप को शान्त कर लिया था.

आरोपी ने बताया कि फिर से मुन्ना राय मेरे घर के सामने से जाने वाले रास्ते में मिट्टी पटवा दिये थे, जिससे मेरे व उनके घर से विवाद हुआ था. जिससे क्षुब्ध होकर मैंने और पिता ने हत्या का प्लान बनाया था. जिसके बाद अपने मित्र मौसम चौहान को पैसों का लालच देकर अपने साथ प्लान में शामिल किया था. योजना के तहत पहले 22 नवंबर को हत्या करनी थी, लेकिन मौका नहीं मिला. जिसके बाद 29 नवम्बर 2024 को अपने दोस्त मौसम चौहान को फोन करके बुलाया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मौसम बड़सरा खालसा गांव में आकर मिला, वहां पर मेरे पिता भी मौजूद थे. जिसके बाद हम लोग खालिसपुर फार्म हाउस के पास स्थित पुलिया पर पहुंचे

एसपी हेमराज मीणा के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब दो-तीन घंटे तक सुनील राय के ट्रैक्टर की रेकी करता रहा. मौसम चौहान पुलिया के पास मोटर साइकिल लेकर खड़ा था. आरोपी नीतीश राय पैदल ही भरा हुआ तमंचा लेकर तथा चेहरे पर मास्क लगाकर मुन्ना राय की हत्या करने के लिये नाले के किनारे किनारे नवली गांव के सामने पहुंचा. शाम होने वाली थी कि लगभग आधा घंटे तक, वह वहीं छुपा रहा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मुन्ना राय खेत की जुताई कर रहे थे, जैसे ही मेरे सामने पहुंचे गोली चला दी. मुन्ना राय के सीने मे गोली लगी और वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गये. आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद मोबाइल के सिम को वहीं तोड़कर फेंक दिया और अपने पहने हुए कपड़े को भी जला दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने लगाया जाम - आजमगढ़ में हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details