धौलपुर. उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे 37 पशुओं से भरे ट्रक को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सैंपऊ कस्बे के बसई नवाब ओवरब्रिज के पास से पकड़ा है. पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
सैंपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को स्थानीय पुलिस थाने के कांस्टेबल मेढूराम को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि धौलपुर की तरफ से एक पशुओं से भरी हुई ट्रक उत्तर प्रदेश तस्करी के लिए जा रही है. मुखबिर की सूचना पाकर एनएच 123 पर ओवर ब्रिज के पास पुलिस की ओर से नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक को अवरोध लगाकर रोक लिया.
पढे़ं.Cattle smuggling in Dholpur : पशुओं को तस्करी करने ले जा रहे 10 आरोपी गिरफ्तार, 10 वाहनों से 263 पशु कराए मुक्त
इनको किया गिरफ्तार :पुलिस ने ट्रक के भीतर देखा कि 37 गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थी. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर 50 वर्षीय सलीम खान पुत्र शमसुद्दीन निवासी कागरोल और 20 वर्षीय शाहीन पुत्र नकीम निवासी कागरोल को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों की ओर से पशुओं की खरीद फरोख्त संबंध में किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखाया गया. उन्होंने बताया कि पशु तस्कर उत्तर प्रदेश में पशुओं को तस्करी कर ले जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
पशु तस्करी के खुल सकते हैं बड़े मामले :थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि पशु तस्कर शाहीन और सलीम को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पशु तस्कर उत्तर प्रदेश में पशुओं को ले जा रहे थे. मामले में जांच की जा रही है. पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.