हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू जिले के शाट गांव में जला ढाई मंजिला मकान, लाखों का नुकसान

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक लकड़ी का ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया. आगजनी की इस घटना में करीब 90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

House burnt in Kullu
कुल्लू जिले के शाट गांव में जला ढाई मंजिला मकान

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 6:50 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के शाट गांव में आगजनी के कारण लकड़ी का ढाई मंजिला मकान राख हुआ है. फिलहाल आगजनी के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, इस घटना में स्थानीय निवासी पीड़ित चमन लाल नेगी का 8 सदस्य परिवार बेघर हुए है. वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मकान में आग लगने के कारणों की भी छानबीन की जा रही है.

शाट गांव में जला ढाई मंजिला मकान

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय अचानक ढाई मंजिल मकान में आग लगाई. आग लगता देख घर के सदस्य बाहर निकले और उन्होंने स्थानीय लोगों को भी सूचित किया. सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंची और उन्होंने अग्निशमन विभाग को भी इस बात की जानकारी दी. अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग काफी तेजी से भड़की और घर में रखा सामान भी पूरी तरह से जल गया. ऐसे में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

आग को बुझाते हुए ग्रामीण.

एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि आगजनी में करीब 90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 25 हज़ार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है. पुलिस प्रशासन के द्वारा मामले की जांच की जा रही है और सरकार के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पीड़ित परिवार की प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद की जाएगी. इसके अलावा पीड़ित परिवार को राशन, बिस्तर सहित अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Himachal Rajya Sabha Election: हेलीकॉप्टर से कौन से विधायक डालने आया वोट, जिस पर भड़के जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details