कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के शाट गांव में आगजनी के कारण लकड़ी का ढाई मंजिला मकान राख हुआ है. फिलहाल आगजनी के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, इस घटना में स्थानीय निवासी पीड़ित चमन लाल नेगी का 8 सदस्य परिवार बेघर हुए है. वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मकान में आग लगने के कारणों की भी छानबीन की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय अचानक ढाई मंजिल मकान में आग लगाई. आग लगता देख घर के सदस्य बाहर निकले और उन्होंने स्थानीय लोगों को भी सूचित किया. सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंची और उन्होंने अग्निशमन विभाग को भी इस बात की जानकारी दी. अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग काफी तेजी से भड़की और घर में रखा सामान भी पूरी तरह से जल गया. ऐसे में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.