बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किन्नरों के घर में घुसे 2 युवक, बोले - 'अपना रेट बताओ' जमुई में रात के अंधेरे में उसके बाद जो हुआ हो जाएंगे हैरान - Transgenders molested in Jamui - TRANSGENDERS MOLESTED IN JAMUI

Transgenders Molested In Jamui: जमुई में दो कथित पुलिसवाले किन्नरों के हत्थे चढ़ गए. किन्नरों ने दोनों की जमकर कुटाई की. किन्नरों का आरोप है कि दोनों खुदको पुलिसवाले बता रहे थे और उनके घर में जबरन घुस गए. दोनों ने किन्नरों से छेड़छाड़ की. जिसके बाद सभी किन्नरों ने मिलकर दोनों शख्स को जमकर कूटा. बचने के लिए एक पुलिस वाला पास के कुंए में कूद गया. मामले में दोनों जवानों को लाइन हाजिर किया गया है.

जमुई में किन्नरों से छेड़छाड़
जमुई में किन्नरों से छेड़छाड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 27, 2024, 12:38 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 1:10 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में बुधवार की रात दो पुलिस जवानों की शामत आ गई. इन दोनों परकिन्नरों के घर में जबरन घुसकर उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. मामला झाझा थाना क्षेत्र का है. पुलिस जवानों की बदसलूकी के बाद सभी किन्नरों ने मिलकर दोनों को पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों भागने लगे. एक को तो किन्नरों ने पकड़ लिया लेकिन दूसरा जवान भागने के क्रम में कुंए में जा कूदा.

किन्नरों के घर में जबरन घुसे कथित पुलिस जवान: पीड़ित किन्नरों ने बताया कि दो लोग थे जो अपने को पुलिस वाले बता रहे थे. दोनों खुदको जमुई टाउन थाने का जवान बता रहे थे. चार दिन से हमलोगों के घरों के आसपास चक्कर लगा रहे थे. कल रात (बुधवार) को घर में ही घुस गए और हम (किन्नरों) से सेक्स करने की डिमांड करते हुऐ छेड़खानी शुरू कर दी. अपने बचाव में जब हमलोगों ने डंडा उठाया तो छत पर चढ़कर पीछे कुंए में कूद गए और भागने की फिराक में थे.

"हमलोग काफी सालों से लगभग एक दर्जन किन्नर झाझा में रह रहे हैं. हमलोगों का काम लोगों को आशीर्वाद देना दुआ देना है. उसी में जो कुछ लोगों से मिलता है उससे हमलोगों का भरण पोषण होता है. पिछले चार दिन से दो लोग हमारा पीछा कर रहे थे. बुधवार रात 9 बजे जबरदस्ती घर में घुस गए. बोले अपना रेट बोलो, तुमलोगों को घुमाएंगे, खिलाएंगे, पिलाएंगे."- किन्नर

किन्नरों से छेड़खानी और बदसलूकी का आरोप: घटना के बाद हंगामा होने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और दोनों कथित पुलिसवालों को घेरकर उनकी जमकर पिटाई की गई. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो व्यक्ति बार-बार किन्नरों के हाथ-पांव जोड़ रहे हैं और उनसे माफी मांग रहे हैं.

किन्नरों ने दोनों को जमकर धोया: वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कथित पुलिस वाले बार- बार बोल रहे हैं कि आप तो मेरी बहन हो गलती हो गई. अब कभी दोबारा इधर नहीं आऐंगे. कफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. फिर लोगों ने 112 डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी और उक्त दोनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

'मामले की जांच जारी'- झाझा थानाध्यक्ष: घटना के बारे में बताते हुए पीड़ित किन्नर ने कहा कि हमलोगों की गुरू कुछ दिनों के लिए बाहर गई थी. दो लोग शायद सिपाही हमलोगों के घरों के पास दो-चार दिन से चक्कर लगा रहे थे. कल रात हमलोगों ने पूछ लिया क्या बात है, इधर का चक्कर क्यों लगा रहे हो. हमलोगों से उक्त दोनों जबरदस्ती करने लगे छेडख़ानी करने लगे बोलने लगे ' अपन रेट बताओ हमको सेक्स करना है. मामले को लेकर झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि "पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है."

दोनों जवान लाइन हाजिर:पुलिस जांच के क्रम में ये बात सामने आई है कि उक्त दोनों जवान किन्नरों के घर के पास पहुंचे ही थे कि किन्नरों ने दोनों सिपाहियों को घर में बंद कर दिया. उक्त दोनों सिपाही के द्वारा शराब सेवन की भी पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है. ।

इसे भी पढ़ें-

किन्नरों ने दरभंगा-मधुबनी रोड जामकर काटा बवाल, पैसा मांगने पर दुकानदार ने की थी मारपीट

Jamui Crime: शादी का झांसा देकर किन्नर का यौन शोषण, 4 साल साथ रहने के बाद मारपीट कर घर से भगाया

Last Updated : Jun 27, 2024, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details