बहरोड. कोतवाली थाना पुलिस ने नकल माफिया गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक नकल माफिया और परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में अमित कुमार व रवि यादव को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जांच अधिकारी व नीमराणा एएसपी जगराम मीणा ने बताया कि बहरोड कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के नारनोल रोड पर एक मकान में कुछ लोगों का लगातार आना जाना हो रहा है. कुछ गलत होने की जानकारी है. पुलिस ने मुखबिर से सूचना प्राप्त कर दबिश दी तो मौके पर दो लोगों को पकड़ा. उनसे पूछताछ की तो सामने आया कि दोनों पेपर नकल गिरोह के सदस्य हैं. ये ऑनलाइन होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान अभ्यर्थियों के आईडी पासवर्ड लेकर ऑनलाइन स्क्रीन शेयर कर पेपर को सॉल्व करते थे.