कानपुर : शहर के पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को गे-डेटिंग एप के जरिए फंसाकर उनसे लूटपाट करने वाले दो आरोपियों और पुलिस के बीच रविवार रात को मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, कानपुर देहात के रहने वाले एक युवक के द्वारा पनकी थाने में बंधक बनाकर लूटपाट और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी. युवक का आरोप था, कि बीते मंगलवार को वह किसी काम से नौबस्ता आया हुआ था और जब वह यहां से वापस घर लौट रहा था, तभी दो बाइक सवार युवकों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाया था. आरोप था, कि इसके बाद वह उसे पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्पात नगर स्थित एक कमरे में ले गए थे, जहां पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की थी. और उसकी चेन, अंगूठी व नगदी लेकर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. इस बीच रविवार इस्पात नगर में चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवक पुलिस टीम को देखते ही वहां से भागने लगे. पुलिस ने जब युवकों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार दोनों ही आरोपियों के पैर में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है.