उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गे-डेटिंग एप के जरिए लोगों को बुलाकर करते थे लूटपाट, पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार - Kanpur News - KANPUR NEWS

पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार रात दो लुटेरों से मुठभेड़ (KANPUR NEWS) हो गई. आरोपियों के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.

कानपुर में पुलिस से मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
कानपुर में पुलिस से मुठभेड़ में दो गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 11:39 AM IST

जानकारी देते डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह (Video credit: ETV Bharat)

कानपुर : शहर के पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को गे-डेटिंग एप के जरिए फंसाकर उनसे लूटपाट करने वाले दो आरोपियों और पुलिस के बीच रविवार रात को मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, कानपुर देहात के रहने वाले एक युवक के द्वारा पनकी थाने में बंधक बनाकर लूटपाट और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी. युवक का आरोप था, कि बीते मंगलवार को वह किसी काम से नौबस्ता आया हुआ था और जब वह यहां से वापस घर लौट रहा था, तभी दो बाइक सवार युवकों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाया था. आरोप था, कि इसके बाद वह उसे पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्पात नगर स्थित एक कमरे में ले गए थे, जहां पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की थी. और उसकी चेन, अंगूठी व नगदी लेकर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. इस बीच रविवार इस्पात नगर में चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवक पुलिस टीम को देखते ही वहां से भागने लगे. पुलिस ने जब युवकों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार दोनों ही आरोपियों के पैर में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है.



गे-डेटिंग एप के जरिए लोगों को फंसाकर करते थे लूटपाट :इस पूरे मामले में डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपियों की पहचान फतेहपुर निवासी तिलक सिंह उर्फ टिंकू और पिपौरी निवासी मुस्तकीम के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि, आरोपी टिंकू पर तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि आरोपी मुस्तकीम पर दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है, कि यह लोग गे-डेटिंग एप के जरिए लोगों को बुलाते थे और फिर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पकड़े गए दोनों ही आरोपी काफी शातिर अपराधी हैं. दोनों के ही खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस द्वारा इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : पड़ोसी युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म के बाद बनाया अश्लील वीडियो, बाहर भागने की फिराक में था आरोपी - Firozabad News

यह भी पढ़ें : भतीजे ने की चाचा की हत्या, गर्लफ्रेंड से मिला सुराग तो आरोपी हुआ गिरफ्तार


ABOUT THE AUTHOR

...view details