बहरोड़. क्षेत्र के नायसराणा गांव में रविवार रात को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी जंग में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बहरोड़ सिटी थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि बीते रविवार को थाना क्षेत्र के नायसराना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ने विवाद हो गया था. इसमें ओमप्रकाश नाम के बुजुर्ग की जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी. इस पर मृतक के बेटे राजपाल पुत्र ओमप्रकाश यादव ने मामला दर्ज कराया था.
मृतक के बेटे ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 16 जून को हम लोग अपने घर पर सो रहे थे. पड़ोस में रहने वाले रविंद्र, परमजीत, सुंदर, रामेश्वर और रघुवीर निवासी नायसराना ने उसके पिता और भाई पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मृतक के बेटे ने बताया कि मारपीट में उसके पिता की मौत हो गई, जबकि भाई प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.