जयपुर :राजधानी जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने डेयरी बूथ कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. बुधवार को पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जयपुर निवासी आरोपी रोशन राठौड़ और सुरेश सिंह उर्फ नंदू राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 5.56 लाख रुपए लूट की राशि बरामद की गई है. पुलिस की स्पेशल टीमों ने कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करते हुए आरोपियों को चिन्हित करके गिरफ्तार किया है.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक 19 अगस्त को बजाज नगर इलाके में सरस डेयरी बूथों से पैसों का कलेक्शन करने वाले एजेंट के साथ लूट की वारदात हुई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में उपयोग में ली गई कार का पीछा करते हुए आगरा रोड के आसपास कॉलोनी में तलाश की गई. वारदातों में पहले से ही चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ करके जानकारी एकत्रित की गई. इसके बाद संदिग्ध युवक रोशन राठौड़ को पकड़कर गहनता से पूछताछ की गई, तो उसने अपने चचेरे भाई सुरेश सिंह उर्फ नंदू राठौड़ और दोस्त हरीश सोलंकी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने दो आरोपियों को लूट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से 5.56 लाख रुपए नकदी बरामद की जा चुकी है.