चित्तौड़गढ़ : पंचायत राज चुनाव के तहत वार्ड 22 के उपचुनाव के बाद रविवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास सभागार में जिला प्रमुख के चुनाव का आयोजन किया गया. भाजपा के गब्बर सिंह अहीर को इस चुनाव में विजय प्राप्त हुई, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मौसमी देवी को हराया.
चुनाव परिणाम की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने शाम करीब 5:00 बजे की और अहीर को प्रमाण पत्र प्रदान कर जिला प्रमुख पद की शपथ दिलाई. अहीर को 21 मत मिले, जबकि मौसमी देवी को 4 मत मिले. चुनाव प्रक्रिया के दौरान भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट सिंहपुर, भाजपा जिला अध्यक्ष मिथूलाल जाट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक और एसडीएम भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- पंचायत समिति उपचुनाव में भाजपा को 10 सीटों पर मिली जीत, राठौड़ बोले- जनता ने सरकार के विकास कार्यों पर लगाई मुहर
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में सुरेश धाकड़ जिला प्रमुख निर्वाचित हुए थे और 2024 में उन्होंने बेगूं विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा का रुख किया. इसके बाद से उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली जिला प्रमुख का पद संभाल रहे थे. भाजपा द्वारा बड़ौली को उम्मीदवार बनाने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अंतिम समय में पार्टी ने गब्बर सिंह अहीर को अपना कैंडिडेट घोषित किया और पर्चा दाखिल करवा दिया. पर्चा दाखिल करने के समय अहीर के साथ बड़ौली भी थे, लेकिन उनके समर्थकों में कुछ मायूसी भी देखने को मिली. चित्तौड़गढ़ जिला परिषद में कुल 25 वार्ड हैं, जिनमें से 21 वार्ड भाजपा के पास हैं और 4 वार्ड कांग्रेस के पास हैं.