रुद्रपुर: मेट्रोपोलिस कॉलोनी में घर में घुस कर भाजपा नेत्री के बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले दो और बदमाशो को पंतनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से एक तमंचा, कारतूस और एक रॉड बरामद हुई है. इससे पूर्व थाना पुलिस बदमाशों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार आरोपी हरप्रीत के खिलाफ पूर्व में भी रुद्रपुर कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों को थाना पंतनगर पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
18 अगस्त को मेट्रोपोलिस कॉलोनी में भाजपा नेत्री के बेटे के साथ घर में घुस कर मार पीट करने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर 25-25 हजार का इनाम है. आरोपियों से एक तमंचा व रॉड बरामद की गई है. इससे पूर्व भी पंतनगर थाना पुलिस व उत्तराखंड एसटीएफ की टीम सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की 18 अगस्त की रात्रि में मनमोहन राय निवासी मेट्रोपोलिस पंतनगर द्वारा थाना पंतनगर में तहरीर सौंप कर बताया की रात्रि में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसके बेटे पर जानलेवा हमला किया. जिसमें उसे गंभीर चोट आई हैं. उन्होंने चार नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस ने 24 अगस्त को घटना के षडयंत्र में शामिल विक्रांत फुटेला,अक्षय फुटेला,कपिल हुडिया, विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.