देहरादून: दून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक पुरूष और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पिछले 11 सालों से लगातार फरार चल रहे थे और पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में से एक पुरूष आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम एसएसपी द्वारा घोषित किया गया था. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
अलीम पर 5000 रुपये का ईनाम था घोषित:11 अगस्त 2012 को थाना क्लेमेंटटाउन में आरोपी अलीम और अन्य 05 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश अधिनियम, 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मुकदमें में आरोपी द्वारा साल 2013 में न्यायालय में पेश होकर आत्मसमर्पण किया गया था, लेकिन उसके बाद साल 2013 से आरोपी न्यायालय के समक्ष पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ न्यायालय द्वारा गैर जमानती वांरट जारी किया गया था. साथ ही आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलते हुए गिरफ्तारी से बच रहा था. जिससे एसएसपी द्वारा आरोपी पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था.