बीजापुर :बीजापुर में शुक्रवार देर शाम भोपालपटनम स्थित बालक आश्रम शाला में 23 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए. जिससे पूरे आश्रम में हड़कंप मच गया. यह घटना उस समय घटी जब बच्चों ने शाम के समय प्रार्थना की थी. अचानक से पांच-छह बच्चे चक्कर खाकर गिर पड़े. देखते ही देखते बाकी बच्चे भी चक्कर गिरने लगे.
स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती :बच्चों की माने तो वो शाम को प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुए थे.इसी दौरान कई बच्चे चक्कर खाकर गिरने लगे.सुबह खाने में सिर्फ दाल चावल ही खाया था. वहींआश्रम अधीक्षक ने पहले तो घटना को सामान्य माना.लेकिन जब रात होते तक कई बच्चों ने सिरदर्द की शिकायत दर्ज करवाई तो स्थिति बिगड़ने लगी.इसके बाद हॉस्टल अधीक्षक ने बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां बच्चों का इलाज शुरु किया गया.
तेईस बच्चों को सिरदर्द और तेज चक्कर की शिकायत थी.जिसके बाद बच्चों को प्राथमिक इलाज देने के बाद तुरंत अस्पताल लाया गया है.बच्चों ने सुबह दाल चावल ही खाया था.इसके बाद शाम को कुछ नहीं खाया.इमरजेंसी में बच्चों को एंबुलेंस ना मिलने के कारण पिकअप की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.सभी की हालत स्थिर है- अनिल,हॉस्टल अधीक्षक