जमशेदपुर: झारखंड वासी एकता मंच के द्वारा जमशेदपुर के गोपाल मैदान में विशाल टुसु मेले का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में एक लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया गया है. इस बात की जानकारी झारखंडवासी एकता मंच के संयोजक सांसद विद्युत वरण महतो ने दी.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल में झारखंडवासी एकता मंच द्वारा 21 जनवरी को विशाल टुसु मेले का आयोजन किया जाएगा. इस विशाल टुसु मेले में झारखंड ओडिशा, प. बंगाल, बिहार के साथ अन्य प्रदेशों के भी ग्रामीण शामिल होंगे. मेले में आकर्षक चौडल के साथ झारखंडी पारंपरिक नृत्य का आयोजन भी होगा.
2006 में जमशेदपुर लोकसभा के तत्कालीन सांसद सुनील महतो की पहल पर विशाल टुसु मेला की शुरुआत की गई थी. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद प्रतिवर्ष 21 जनवरी को गोपाल मैदान में टुसु मेले का आयोजन होता आ रहा है. मेला के संदर्भ में जानकारी देते हुए झारखंडवासी एकता मंच के संयोजक और जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया की इस विशाल टुसु मेला के जरिये समाज के लोग एक दूसरे से मिलते हैं.