धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी और कांगड़ा के बीच स्थित मुल्थान में 25 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना की टनल में लीकेज हो गई है. टनल से भारी मात्रा में लीक हुए पानी ने बाढ़ का रूप ले लिया, जिसके चलते मुल्थान गांव और मार्केट में बाढ़ आ गई. जिससे गांव और बाजार को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि विभाग द्वारा अब पानी के बहाव को बंद कर दिया गया है, लेकिन अभी भी इस प्रभावित इलाके पर खतरा मंडरा रहा है.
प्रोजेक्ट संचालकों पर फूटा लोगों का गुस्सा
स्थानीय लोगों ने बताया कि टनल में हुई लीकेज से इतना ज्यादा पानी बाढ़ के रूप में आया कि उसने हर जगह तबाही मचा दी. लोगों के घरों, खेतों और दुकानों में गाद भरा पानी घुसने से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. लोगों का कहना है कि ये टनल यहां पर बिल्कुल गलत तरीके से बनाई गई है. इसे बंद कर दिया जाए. यहां से हुई लीकेज के कारण सारा गंदा पानी उनके घरों में घुस गया और सारा सामान खराब हो गया है. जिसके चलते प्रशासन और परियोजना संचालकों पर लोगों में भारी रोष है.