बलरामपुर : कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव गुरुवार को बलरामपुर दौरे पर पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में वह शामिल हुए और कार्यकर्ताओं से संवाद किया. प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी सिंहदेव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए.
जनता की समस्याओं को लेकर होगी पदयात्रा : टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीते दिनों गिरौदपुरी से रायपुर तक लगभग 130 किलोमीटर की पदयात्रा आयोजित की थी. लगातार हर सप्ताह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश में जनसमस्याओं से लेकर शासन की विफलताओं के संबंध में लगातार धरना-प्रदर्शन लगातार करते रहे हैं.