बलरामपुर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर मौत - बलरामपुर में सड़क हादसा
Truck overturned in Balrampur: बलरामपुर में शुक्रवार बड़ा सड़क हादसा हो गया. लोहा ले जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
बलरामपुर:बलरामपुर में शुक्रवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने से ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर बसंतपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के अंदर से दोनों के शवों को निकाला.
ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर मौत: दरअसल, शुक्रवार को बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में मालवाहक ट्रक फूलीडूमर घाट पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने से ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद बसंतपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.काफी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम ने क्रेन की मदद से ट्रक के अंदर से दोनों शवों को बाहर निकाला.
लोहे के एंगल से लोड था ट्रक: इस भयानक सड़क दुर्घटना में ट्रक के ड्राइवर राजेन्द्र यादव और हेल्पर अंकित विश्वकर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मृतक उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि ट्रक में लोहे का एंगल लोड कर ओडिशा से उत्तरप्रदेश के चुनार लेकर ये दोनों जा रहे थे. तभी एक बाइक सवार को बचाने में ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. ट्रक में लोड लोहे के एंगल से ड्राइवर और हेल्पर दब गए. दोनों को बाहर निकलकर अपनी जान बचाने का भी मौका नहीं मिल सका और ट्रक के अंदर ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
जांच में जुटी पुलिस: बसंतपुर पुलिस की टीम ने दोनों शवों को ट्रक से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी जा चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.